Friday, October 10, 2025
Homeविश्वफ्रांस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर...

फ्रांस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़

पेरिस: फ्रांस में 26 जुलाई को ओलंपिक-2024 के उद्घाटन समारोह से पहले देश की हाई स्पीड रेल नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुई है। फ्रेंच रेलवे कंपनी SNCF ने शुक्रवार को बताया कि हाई स्पीड TGV नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने के लिए ‘दुर्भावनापूर्ण’ तरीके से निशाना बनाया गया है। SNCF के प्रमुख जीन-पेरे फरांडो ने बीएफएम टीवी पर कहा कि कई रेल-लाइन नोड्स पर आग लगा दी गई है और कुछ लोगों को वैन में भागते देखा गया।

एसएनसीएफ ने सभी यात्रियों से अपनी यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया है। ये बताया गया कि मरम्मत कार्य चल रहा है लेकिन कम से कम इस सप्ताहांत तक यातायात गंभीर रूप से बाधित रहेगा। ट्रेनों को उनके प्रस्थान बिंदु पर वापस भेजा जा रहा है।

एसएनसीएफ ने एक बयान में कहा, ‘पिछली रात (गुरुवार) एसएनसीएफ अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी हाई-स्पीड लाइनों पर कई हमलों का शिकार हुआ। हमारे इस्टॉलेशंस को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई थी।’

दूसरी ओर फ्रांस के प्रधान मंत्री गेब्रियल अटाल ने कहा कि रेलवे लाइनों पर आगजनी के हमलों के बाद ‘खुफिया सेवाओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों’ को जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ‘अपराधियों को ढूंढने और दंडित करने’ के लिए कहा गया है। उन्होंने रेल नेटवर्क को पहुंचाए गए नुकसान ‘बड़े पैमाने पर और गंभीर’ बताया। उन्होंने कहा, ‘तोड़फोड़ की कार्रवाई’ को ‘पूरी तैयारी’ और ‘योजनाबद् तरीके’ से अंजाम दिया गया।

एयरपोर्ट भी खाली कराया गया

रेल नेटवर्क के बाधित होने की खबरों के बीच ऐसी भी खबरें आई हैं कि फ्रांस में एक फ्रेंको-स्विस हवाई अड्डे (Franco-Swiss) को खाली करा दिया गया है। बासेल-म्यूलहाउस यूरोएयरपोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘सुरक्षा कारणों से टर्मिनल को खाली करना पड़ा है और वर्तमान में ये बंद है। आगे की जानकारी दी जाएगी।’

फ्रांस में रेल नेटवर्क पर ‘हमला’, ये हैं बड़े अपडेट

एसएनसीएफ के अनुसार फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व में रेल लाइनें प्रभावित हुई हैं।

पड़ोसी देश बेल्जियम और इंग्लिश चैनल होते हुए लंदन जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

सरकारी अधिकारियों ने पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले हुई ऐसी घटनाओं की निंदा की है। हालांकि, इन घटनाओं के ओलंपिक से सीधे लिंक होने के स्पष्ट संकेत अभी सामने नहीं आए हैं।

राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ है। फ्रांसीसी मीडिया ने व्यस्त पश्चिमी मार्ग पर बड़ी आग लगने की खबर दी है। यह घटनाएं उस समय हुई हैं जब वीकेंड है और कई फ्रांसीसी परिवार भी शुक्रवार को गर्मी की छुट्टियों पर जाने की तैयारी में थे।

इन सबके बीच रेल नेटवर्क पर इन हमलों ने शुक्रवार को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले सुरक्षा को लेकर आशंका की भावना भी पैदा कर दी है।

फ्रांस ने ओलंपिक के शांतिपूर्ण आयोजन को सुरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। इसमें 45,000 से अधिक पुलिस, 10,000 सैनिक और 2,000 निजी सुरक्षा एजेंट तैनात हैं। स्नाइपरों को कई इमारतों की छतों पर तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की तैयारी की गई है।

इस बीच परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे ने इन कृत्यों को आपराधिक बताया। पेरिस पुलिस प्रमुख ने कहा कि वह राजधानी के मुख्य स्टेशनों पर सुरक्षा और कड़ी कर रहे हैं।

खेल मंत्री एमिली औडिया-कास्टेरा ने भी हाई स्पीड रेल नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं की निंदा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा