Friday, October 10, 2025
Homeविश्वथाईलैंड भूकंप में जमींदोज हुई 33 मंजिला इमारत से संदिग्ध दस्तावेज चुराने...

थाईलैंड भूकंप में जमींदोज हुई 33 मंजिला इमारत से संदिग्ध दस्तावेज चुराने की कोशिश, हिरासत में पांच चीनी लोग

बैंकॉक में शुक्रवार को आए भूकंप में गिरी 33 मंजिला इमारत में अवैध रूप से घुसने पर पुलिस ने पांच चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि पांचों युवक इमारत से संदिग्ध दस्तावेजों को चुराने की कोशिश कर रहे थे। पांचों के पास से 32 संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस ने पांचों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने परिसर से ब्लूप्रिंट और अन्य कागजी कार्रवाई सहित दस्तावेजों को हटाने की कोशिश की।

यह घटना बैंकॉक के चतुचक जिले में निर्माणाधीन 33 निर्माणाधीन ऊंची इमारत देखते ही देखते धराशायी हो गई थी। इस त्रासदी के बाद अधिकारियों ने इस जगह को प्रतिबंधित आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया था। बता दें कि इमारत में  थाईलैंड के राज्य लेखा परीक्षा कार्यालय (एसएओ) की थी। इस इमारत को बना रही चीन समर्थित फर्म के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। बैंकॉक के गर्वनर ने इमारत वाले क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया है। साथ ही यहां पर बिना अनुमति के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

अवैध रूप 32 फाइलों को हटाने का आरोप

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस मेजर जनरल नोपासिन पूलस्वात ने कहा कि भूकंप से गिरी इमारत के पिछले हिस्से से अवैध रूप 32 फाइलों को हटाने के आरोप में पांच चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग साइट से दस्तावेज हटा रहे हैं। इसके बाद घटनास्थल पर एक संदिग्ध चीनी व्यक्ति मिला। उसने पूछताछ में बताया कि वह निर्माण परियोजना का परियोजना प्रबंधक है। हालांकि उसके पास वैध वर्क परमिट भी मिला। 

इसके बाद पकड़े अन्य चारों चीनी युवकों से कागजात जब्त किए गए। चारों ने पुलिस को बताया कि वे इटालियन-थाई डेवलपमेंट पीएलसी (आईटीडी)  के तहत एक ठेकेदार के लिए काम करते थे। वे बीमा दावे के लिए आवश्यक दस्तावेज लेने के लिए वहां गए थे। पूछताछ पूरी करने के बाद पुलिस ने संदिग्धों को अस्थायी रूप से रिहा कर दिया। इसके बाद चीनी नागरिकों के खिलाफ निर्माण स्थल में प्रवेश करके और इमारत से ब्लूप्रिंट और अन्य दस्तावेज निकालने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि पांचों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चीन से क्या कनेक्शन?

33 मंजिला इमारत थाईलैंड के राज्य लेखा परीक्षा कार्यालय (एसएओ) की थी। दो अरब से अधिक बहत की लागत से तीन साल से यहां कार्यालय का निर्माण किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि एसएओ भवन की इमारत के निर्माण को लेकर इटालियन-थाई डेवलपमेंट पीएलसी (आईटीडी) और चाइना रेलवे नंबर 10 लिमिटेड में अनुबंध हुआ था। चाइना रेलवे नंबर 10 (थाईलैंड) चीन के बड़े इंजीनियरिंग ग्रुप की सहायक कंपनी है, इसके पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा