Homeभारतमहाकुंभ: संगम में उमड़ी विदेशी सैलानियों की भीड़, गूंजा 'हर-हर गंगे' का...

महाकुंभ: संगम में उमड़ी विदेशी सैलानियों की भीड़, गूंजा ‘हर-हर गंगे’ का उद्घोष

महाकुंभ नगर: महाकुंभ में पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सोमवार को संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ में भारतीय लोगों के साथ विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में मौजूद रहे। विदेशी सैलानियों में रसियन, स्पेनिश, जर्मन, फ्रांस के लोग रहे। संगम के तट पर भारी संख्या में मौजूद सैलानियों ने ‘हर-हर गंगे’ का उद्घोष किया। इसके साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारे भी गूंजे। महाकुंभ नगर लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। यहां पर देश के साथ-साथ विदेशी सैलानियों का संगम हो रहा है। संगम किनारे गए विदेशी सैलानियों ने भी आस्था की डुबकी लगाई और माथे पर तिलक लगाया।

क्या बोले विदेशी सैलानी?

जर्मनी की रहने वाली क्रिस्टीना ने बताया कि यहां आकर आत्मा को शांति मिलती है। मैंने महाकुंभ के बारे में सुना जरूर था, लेकिन यहां आकर ऐसा लगा कि यह अनुभव अविस्मरणीय है। क्रिस्टीना का जन्म इक्वाडोर में हुआ था। बाद में उनके माता-पिता जर्मनी में बस गए। इक्वाडोर के निवासी उनके साथी भी भारत की आध्यात्मिकता से अभिभूत नजर आए। उनका कहना था कि गंगा में डुबकी लगाकर ऐसा महसूस हुआ, जैसे सभी पाप धुल गए हों।
रूस से आए मिखाइल और उनके दोस्तों ने संगम घाट पर गंगा स्नान कर ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा, ”मैंने महाकुंभ के बारे में पढ़ा था, लेकिन यहां आकर इसकी विशालता और दिव्यता को महसूस करना मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव है। यह हम सभी के लिए कभी न भूलने वाला क्षण है।”
इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया से आए एलेक्स ने बताया कि जर्मनी में उनके दोस्तों ने उन्हें महाकुंभ के बारे में बताया था। भारत आकर उन्होंने इस अद्वितीय आयोजन का अनुभव किया और इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया।

मोदी-योगी के कटआउट संग खिंचाई सेल्फी

महाकुंभ में आई भीड़ मेले में लगे मोदी-योगी के कटआउट संग तस्वीरें खिंचाती दिखी। पीएम मोदी और सीएम योगी का यह कटआउट नंदी द्वार पर लगा है। इन लोगों में भारी संख्या में महिलाएं और युवक हैं।मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों के प्रशंसक हैं। इस तस्वीर ने उन्हें आकर्षित किया। पूरे परिवार ने सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई है। यहां महाकुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।
दिल्ली से आई सुनीता स्वामी ने कहा कि हमें किस्मत से ये दोनों नेता मिले हैं। महाकुंभ मेले में हमें इन नेताओं की इतनी आकर्षक तस्वीर दिखाई दी तो हमने इनके साथ सेल्फी ली। हमारा पूरा परिवार इन नेताओं की कार्यशैली का मुरीद है।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आए मनोज कुमार सिंह ने दोनों नेताओं के कटआउट के साथ सेल्फी ली। मनोज ने मेले और स्नान की व्यवस्थाओं की तारीफ की। मनोज ने कहा कि योगी जी और मोदी जी ने महाकुंभ की काफी अच्छी व्यवस्था की है।

(इस खबर के इनपुट आईएएनएस समाचार एजेंसी से लिए गए हैं।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version