Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनसामने आया 'सितारे जमीन पर' का फर्स्ट पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी...

सामने आया ‘सितारे जमीन पर’ का फर्स्ट पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म

मुंबई: अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ताजा जानकारी के साथ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर स्टारकास्ट के साथ ही बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।  

प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, “प्यार और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।” ‘सितारे जमीन पर’ के फर्स्ट पोस्टर में आमिर खान के साथ दस और सितारे नजर आए। इन नए चेहरों के नाम सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, गोपी कृष्ण वर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, सिमरन मंगेशकर और नमन मिश्रा हैं।

आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी

बता दें, अपकमिंग फिल्म के साथ आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं। हालांकि, उनके किरदार के बारे में निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है।

आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवस रेड्डी ने की है। फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

‘सितारे जमीन पर’

निर्माताओं ने ‘सितारे जमीन पर’ का ऐलान साल 2023 में किया था। जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई थी। इसके बाद दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में हुई। इस फिल्म के जरिए आमिर खान दस नए कलाकारों को लॉन्च करने जा रहे हैं। ‘सितारे जमीन पर’ ‘तारे जमीन पर’ की सिक्वल है।

“बाहर एक बेरहम दुनिया बसी है और सभी को अपने-अपने घरों में टॉपर्स और रैंकर्स उगाने हैं” इस संवाद में ही फिल्म का मर्म छुपा है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई, जिसके निर्माता-निर्देशक आमिर खान थे। अमोल गुप्ता ने इसे लिखा है। फिल्म में आमिर खान, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा के साथ विपिन शर्मा अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म डिस्लेक्सिया से जूझ रहे आठ साल के बच्चे की कहानी कहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा