Homeभारतचुनाव आयोग की शिकायत के बाद 'ईवीएम हैकर' सैयद शुजा के खिलाफ...

चुनाव आयोग की शिकायत के बाद ‘ईवीएम हैकर’ सैयद शुजा के खिलाफ दर्ज हुआ FIR

मुंबई: चुनाव आयोग (ईसी) की शिकायत पर सैयद शुजा नामक एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। 14 नवंबर को शुजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने ईवीएम की फ्रीक्वेंसी अलग कर उसे हैक करने का दावा किया।

वीडियो में शुजा ने दावा किया था कि वह महाराष्ट्र चुनावों में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को हैक कर सकता है।

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की शिकायत पर 30 नवंबर को शुजा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी अधिनियम के तहत मुंबई साइबर पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

शुजा के दावे को महाराष्ट्र सीईओ के कार्यालय ने “झूठा, अप्रमाणित और निराधार” करार दिया। यह पहली बार नहीं है जब शुजा ने इस तरह के दावे किए हैं। इससे पहले उसने साल 2019 के चुनाव में भी इस तरह के दावे किए थे। मामले में उस पर दिल्ली में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

दिल्ली और मुंबई पुलिस उन लोगों की जांच कर रही है जो शुजा से जुड़े थे या उसके साथ अवैध गतिविधियों में शामिल थे।

महाराष्ट्र चुनावों के ईवीएम हैक को लेकर सैयद शुजा ने क्या कहा

महाराष्ट्र चुनावों को लेकर सैयद शुजा ने नेताओं को 53 करोड़ देने पर 63 सीटों हैक करने का दावा किया था। शुजा अपने दावे में कहता है कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल करके ईवीएम को हैक कर सकता है। उसने यह भी दावा किया था कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कुछ नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए उससे संपर्क किया था।

ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा है

चुनाव आयोग ने अपने बयान में ईवीएम को सुरक्षित बताया है और कहा है कि इसे वाईफाई या ब्लूटूथ सहित अन्य किसी डिवाइसों से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र सीईओ कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि आरोपी सैयद शुजा किसी दूसरे देश में छुप कर इस तरह के दावे कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version