Homeमनोरंजनयौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद फिल्ममेकर अरिंदम सिल को निर्देशक संघ...

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद फिल्ममेकर अरिंदम सिल को निर्देशक संघ ने किया निलंबित, पूरा मामला क्या है?

कोलकाताः प्रसिद्ध बंगाली फिल्ममेकर अरिंदम सिल को पूर्वी भारत के निर्देशक संघ (डीएईआई) ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के चलते अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। डीएईआई ने बताया कि उन्होंने आरोपों की गंभीरता और प्रारंभिक साक्ष्यों की गहन समीक्षा के बाद यह कड़ा कदम उठाया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

डीएईआई (फिल्म एसोसिएशन) द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, अरिंदम सिल को निलंबित करने का निर्णय “कुछ गंभीर आरोपों” और “प्रथम दृष्टया प्रमाण” के आधार पर लिया गया है, जो संगठन के लिए चिंता का प्रमुख कारण बने हुए हैं। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि सिल पर लगे आरोपों की पूरी जांच और निष्कर्ष आने तक उनका निलंबन जारी रहेगा।

क्या है पूरा मामला और विवाद?

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब सिल के फिल्म सेट पर एक अभिनेत्री ने उनके खिलाफ अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। अभिनेत्री ने दावा किया कि शॉट समझाते वक्त सिल ने उनके गाल पर जबरन किस किया। इस घटना के बाद, महिला ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सिल के खिलाफ तीन बार सुनवाई हो चुकी है।

शुक्रवार को, सिल एक बार फिर महिला आयोग के समक्ष पेश हुए और माफी पत्र जारी किया। अपने माफीनामे में उन्होंने खेद जताते हुए लिखा, “यदि मेरे अनजाने व्यवहार से अभिनेत्री का अपमान हुआ है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

इस स्वीकारोक्ति और मामले की चल रही जांच के मद्देनजर, डीएईआई ने सिल की सदस्यता को निलंबित करने का निर्णय लिया है। संगठन ने कहा है कि यह निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक सभी आरोपों की पूरी तरह जांच नहीं हो जाती और मामले का समाधान नहीं हो जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version