Friday, October 10, 2025
Homeभारततमिलनाडु में महिला भाजपा नेता की हत्या, पुलिस ने कहा- राजनीति से...

तमिलनाडु में महिला भाजपा नेता की हत्या, पुलिस ने कहा- राजनीति से इस मर्डर का संबंध नहीं

चेन्नई: तमिलनाडु में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार तंजावुर के पास एक हथियारबंद गिरोह ने 38 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता की सोमवार रात को कथित तौर पर हत्या कर दी। महिला कार्यकर्ता का नाम बी सरन्या है। बी सरन्या पर इससे पहले 2022 में मदुरै के पास मंत्री पलानीवेल थियागा राजन की कार पर जूते फेंकने का आरोप लगा था।

बहरहाल, हत्या के सिलसिले में सरन्या के सौतेले बेटे समेत तीन लोगों ने मंगलवार को मदुरै में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने हत्या में किसी भी राजनीतिक एंगल से इनकार करते हुए कहा कि इसे पारिवारिक विवाद के कारण अंजाम दिया गया।

मदुरै जिले की सरन्या अपने पति बालन के साथ तंजावुर जिले के पट्टुकोट्टई के पास उदयसूर्यापुरम गांव में रहती थी। वह गांव में फोटोकॉपी की दुकान चलाती थी और काम से घर लौट रही थी, तभी उस पर हमला हुआ।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तंजावुर के एसपी आर राजाराम ने बताया, ‘हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जैसे कि मदुरै में जूते फेंकने की घटना में पीड़िता शामिल थी।’ 

भाजपा महिला शाखा की सचिव रह चुकी थी सरन्या

सरन्या इससे पहले पहले मदुरै में भाजपा की महिला शाखा की सचिव का पद संभाल चुकी हैं। 2022 में, वह थुम्मुक्कुंडु में पुडुपट्टी के पास राज्य सरकार में मंत्री पलानीवेल थियागा राजन के वाहन पर चप्पल फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में शामिल थीं। मंत्री सेना के एक राइफलमैन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां जा रहे थे, तभी इन लोगों ने उनकी कार पर जूते फेंके। 

सरन्या को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अपने पहले पति शनमुगसुंदरम की मृत्यु के बाद, सरन्या ने 2023 में पट्टुकोट्टई ब्लॉक के कलुगापुलिक्कडु के बालन से शादी की थी। दंपति अपने दो बेटों के साथ उदयसूर्यापुरम में बस गए, जहाँ उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी और एक फोटोकॉपी की दुकान शुरू की थी।

सरन्या सोमवार को रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद करके घर जा रही थी, तभी हथियारबंद गिरोह ने उसे रोक लिया। उस पर हथियारों से हमला किया गया, उसका सिर काट दिया गया और घर से कुछ मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया। जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ ही देर बाद उसका शव मिला। 

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पट्टुकोट्टई जनरल अस्पताल भेज दिया है। मंगलवार को तीन लोगों – बी कपिलन, पार्थिबन और गुगन ने मदुरै की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या की बात कबूल कर ली। 

पारिवारिक विवाद हत्या की वजह: पुलिस

पुलिस ने बताया कि कपिलन दरअसल सरन्या पति बालन की पिछली शादी से हुआ बेटा है। एसपी राजाराम ने बताया, ‘सरन्या अपने पति बालन की संपत्ति के बंटवारे और बालन के बेटे कपिलन को हिस्सा देने का विरोध कर रही थी। कपिलन ऐसे में अपनी सौतेली मां से नाराज था। इसलिए उसने अपने दो दोस्तों की मदद से उसकी हत्या कर दी।’ 

वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण की विधायक वनथी श्रीनिवासन ने हत्या पर दुख जताया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। यह घटना दर्शाती है कि अपराधियों को द्रविड़ मॉडल सरकार का डर नहीं है। मुख्यमंत्री की क्या प्रतिक्रिया होगी, जिन्होंने कहा था कि वह अपराधों से ‘कठोरता’ से निपटेंगे?’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा