Homeविश्वडोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर की हुई पहचान, अटैक को...

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर की हुई पहचान, अटैक को लेकर FBI ने क्या क्या बताया?

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित करने के दौरान गोली लगने से घायल हो गए हैं। हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर गोली निकल गई थी।

फिलहाल वे ठीक हैं। रैली में आए लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है।

कौन है शूटर?

पूर्व राष्ट्रपति पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है। एफबीआई ने शूटर की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है। जिस मंच से ट्रंप भाषण दे रहे थे, वहां से हमलावर करीब 120 मीटर की दूरी पर खड़ा था।

वहीं से उसने ट्रंप पर निशाना साधा और गोली चलाई थी। सीक्रेट सर्विस ने शूटर को मार गिराया गया है। हालांकि शूटर ने हमला क्यों किया है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

शूटर ने वामपंथी समूह को दिया भी है दान

एफबीआई फिलहाल हमले के मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रही है। राज्य मतदाता रिकॉर्ड के अनुसार, शूटर की पहचान एक रिपब्लिकन के रूप में हुई है।

क्रुक्स ने 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और दावा यह भी है कि उसने एक बार एक वामपंथी समूह को एक छोटा दान भी दिया था। घटनास्थल से हमलावर का घर एक घंटे की दूरी पर है।

हमलावर के पिता ने क्या कहा है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के तुरंत बाद क्रुक्स के राज्य मतदाता रिकॉर्ड में दर्ज पते पर दर्जनों कानून प्रवर्तन के वाहन देखे गए हैं जिनमें शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो के एजेंट और एक बम दस्ते भी शामिल थे।

53 साल के क्रुक्स के पिता मैथ्यू क्रुक्स ने कहा है कि वह इस हमले को समझने की कोशिश कर रहे हैं और वे कानून प्रवर्तन से बात करने के बाद ही वे किसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे।

घटनास्थल पर क्या हुआ था

घटनास्थल में मौजूद चश्मदीदों ने कहा है कि गोलीबारी से पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को छत पर चढ़ते हुए देखा गया था और इस सिलसिले में पुलिस को भी सुचित किया गया था। उनका दावा है कि उनकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया गया था।

क्राइन सीन से एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद किया गया है। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो मयोरकास ने कहा है कि इस गोलीबारी को लेकर उनका विभाग और सीक्रेट सर्विस कानून प्रवर्तन के साथ काम कर रही हैं।

हमले में ट्रंप भी हुए हैं घायल

पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप जब मंच पर भाषण दे रहे थे तभी उनके ऊपर गोलियां चलाई गई थी। गोलियों की आवाज सुनकर ट्रंप नीचे झुक गए और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चारों तरफ से कवर कर लिया था।

इसके बाद ट्रंप ऊपर उठे और मुठ्ठी बांध कर मंच से अपना हाथ हिलाया। इस घटना में उनको चोट आईं और उनका चेहरा खून से लाल हो गया। इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाग लेंगे ट्रंप

हमलावर के गोली चलाते ही काउंटर-स्नाइपर टीम एक्टिव हो गई और उसे मार गिराया। इस पूरे मामले की जांच चल रही है। घायल होने के बावजूद वो अगले सप्ताह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाग लेंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version