Friday, October 10, 2025
Homeभारतपाकिस्तानी सेना अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट कर ले तब भी उड़ा सकते हैं.....;बोले...

पाकिस्तानी सेना अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट कर ले तब भी उड़ा सकते हैं…..;बोले सेना अधिकारी

नई दिल्ली: भारतीय सेना के वायु रक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल ‘सुमेर इवान डी कुन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा किया। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। पूरा पाकिस्तान हमारे दायरे में है। एक इंटरव्यू में लेफ्टिनेंट जनरल डी’कुन्हा’ ने कहा, ‘पूरा पाकिस्तान सीमा के भीतर है।’ उन्होंने कहा कि भले ही वे रावलपिंडी से पाकिस्तानी सेना के जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) को खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) जैसे क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दें, लेकिन पूरा पाकिस्तान हमारे दायरे में है।

‘हम पाकिस्तान से लड़ सकते हैं’

उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमलों ने पाकिस्तानी एयरबेसों पर प्रहार किया, जिसमें अच्छे लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल ‘डी कुन्हा’ ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भारत के पास पाकिस्तान से पूरी गहराई में लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार हैं।

इसलिए, सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे तक, चाहे वह कहीं भी हो, पूरा पाकिस्तान हमारी सीमा के भीतर है। हम पूरी तरह से सक्षम हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं से हो या गहराई से, हम पूरे पाकिस्तान से लड़ सकते हैं।

लेफ्टिनेंट ने इंडियन आर्मी के लिए बोली ये बात

लेफ्टिनेंट जनरल डी ‘कुन्हा’ ने आगे कहा कि सशस्त्र बलों का पहला कर्तव्य राष्ट्र की संप्रभुता और उसके लोगों की रक्षा करना है। ‘हमारा काम अपनी संप्रभुता, अपने लोगों की रक्षा करना है… इसलिए, मुझे लगता है कि हम अपनी जमीन को इस हमले से बचाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आधुनिक युद्ध में अपनी तैयारियों को प्रदर्शित किया, और पाकिस्तान के ड्रोन और अन्य मिसाइल को विफल किया। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा