Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदICC की सालाना बैठक में बड़ा ऐलान, 2031 तक WTC फाइनल की...

ICC की सालाना बैठक में बड़ा ऐलान, 2031 तक WTC फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सिंगापुर में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। यहां आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी में सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी के अधिकार देने की पुष्टि की। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है, जिसके तहत इन खिलाड़ियों को क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास में सहायता प्रदान की जा रही है। यह पहल आईसीसी के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा की देखरेख में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सहयोग से चल रही है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च-प्रदर्शन पहलों, घरेलू खेल के अवसरों और भारत में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और इंग्लैंड में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 सहित प्रमुख आईसीसी वैश्विक आयोजनों में भागीदारी के माध्यम से समर्थन प्रदान करना है।

USA क्रिकेट में व्यापक प्रशासनिक सुधार की दरकार

यूएसए क्रिकेट के बारे में, आईसीसी ने अपनी पिछली स्थिति दोहराई और पुष्टि की कि यूएसए क्रिकेट को व्यापक प्रशासनिक सुधार करने होंगे, जिसमें तीन महीने की अवधि के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पूरा करना शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।

बैठक में गुरुमूर्ति पलानी (फ्रांस क्रिकेट), अनुराग भटनागर (क्रिकेट हांगकांग, चीन) और गुरदीप क्लेयर (क्रिकेट कनाडा) को आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) में एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया और निवर्तमान आईसीसी मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस और निवर्तमान सीईसी सदस्यों सुमोद दामोदर (बोत्सवाना क्रिकेट संघ), रशपाल बाजवा (क्रिकेट कनाडा) और उमैर बट (क्रिकेट डेनमार्क) को वैश्विक खेल में उनकी सेवाओं के लिए औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

आईसीसी परिवार में दो नए सदस्य शामिल हुए, जिससे कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई। तिमोर-लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ औपचारिक रूप से आईसीसी एसोसिएट सदस्य बन गए।

आईसीसी एजीएम ने ऑडिटर की रिपोर्ट के साथ-साथ वर्ष 2024 के लिए आईसीसी समूह की वार्षिक रिपोर्ट और लेखापरीक्षित खातों को भी औपचारिक रूप से अपनाया है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा