Friday, October 10, 2025
Homeभारतकिश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अमरनाथ यात्रा के पहले...

किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के रवाना होने के कुछ घंटे बाद हुई घटना

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह गोलीबारी अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को जम्मू से हरी झंडी दिखाने के कुछ ही घंटों बाद हुई है।

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने आज शाम कुचल, चतरू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा टीमें तलाशी ले रही थीं, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर लिखा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, किश्तवाड़ के कंज़ल मांडू में एक संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हो गया है, और अभियान प्रगति पर है।” समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आतंकियों को घेरने और पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। 

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन के दो से तीन आतंकवादियों के घिरे होने की आशंका है।

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

आज सुबह ही, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई, जो वार्षिक तीर्थयात्रा की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है। 3 जुलाई को आधिकारिक शुरुआत की तैयारी में, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा करेंगे।

चतरू के वन क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की खुफिया रिपोर्टों के बाद एक मुठभेड़ शुरू हुई थी। अगले कुछ दिनों में, तीन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया और एके और एम4 राइफलों सहित हथियारों का एक बड़ा जत्था बरामद किया गया।

भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चतरू के सिंहपोरा इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के कारण भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। जिन इलाकों में पिछली गोलीबारी हुई थी, वे घने जंगलों वाले थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा