EMRS Various Post Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, पीजीटी, टीजीटी समेत अन्य कई पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के तहत कुल 7,267 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन 19 सितंबर से शुरू हुए थे और आवदेन की अंतिम ताीख 23 अक्टूबर तय की गई है।
इस भर्ती हेतु अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा भी विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग है। ऐसे में जानेंगे कि किस पद के लिए क्या योग्यता तय की गई है।
EMRS भर्ती के किस पद के लिए क्या है योग्यता?
प्रधानाध्यापक – EMRS भर्ती के तहत प्रधानाध्यापक के 225 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। इसमें कम से कम 50 फीसदी अंक भी अनिवार्य हैं। इसके अलावा बी.एड की डिग्री भी होनी चाहिए। इसके साथ ही इस पद पर पूर्व में कुछ अनुभव भी होना चाहिए। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए अधिकतम योग्यता 50 साल मांगी गई है।
पीजीटी शिक्षक – इस पद हेतु कुल 1,460 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए भी योग्यता संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं, बीएड की डिग्री भी अनिवार्य है। सिर्फ कंप्यूटर साइंस के पदों के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। इस पद हेतु अधिकतम 40 वर्ष आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
टीजीटी शिक्षक – इस पद के लिए कुल 3,962 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री है जिसमें कम से कम 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए और सीटीईटी की परीक्षा पास होना चाहिए। इस पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।
स्टाफ नर्स (महिला) – इस पद हेतु कुल 550 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए योग्यता बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं, स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा कम से कम 2.5 साल का अनुभव भी मांगा गया है। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।
हॉस्टल वार्डन – इसके लिए कुल 635 पदों पर रिक्तियां हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री अनिवार्य है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।
अकाउंटेंट – इस पद हेतु 61 रिक्तियां हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम की डिग्री है। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट – इस पद हेतु कुल 228 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तय की गई है। वहीं इसके लिए टाइपिंग भी मांगी गई है। अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
लैब अटेंडेंट – इस पद हेतु कुल 146 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास के साथ लैबोरेटरी टेक्निक में डिप्लोमा भी मांगा गया है। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
टीजीटी, पीजीटी के पदों पर अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग संख्या तय की गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है आवेदन शुल्क?
EMRS पदों पर आवेदन हेतु शुल्क अलग-अलग पदों और श्रेणी के लिए अलग-अलग रखा गया है।
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी – प्रधानाध्यापक के पदों पर इस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2,500 रुपये, पीजीटी और टीजीटी के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये ।
वहीं, नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये रखा गया है।
एससी, एसटी- इस वर्ग के सभी पदों हेतु आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
महिला अभ्यर्थी- सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें –
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे। इस भर्ती हेतु परीक्षा कब होगी, इसके लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अगर नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती हेतु किसी पद के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी https://examinationservices.nic.in/recSys2025/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFZ5JDNNIP7I8JbNwGOl976uPeIvr9X7G7iVESmo7y1L6 वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।