Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकएलन मस्क ने अपने स्टार्टअप xAI को 28 खरब रुपये में बेचा...

एलन मस्क ने अपने स्टार्टअप xAI को 28 खरब रुपये में बेचा X प्लेटफॉर्म

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को उनके स्टार्टअप xAI ने खरीद लिया है। xAI ने इसे करीब 28 खरब (33 बिलियन डॉलर) से अधिक दाम में खरीदा है। अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

मस्क ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी। पोस्ट में मस्क ने लिखा कि यह संयोजन xAI की उन्नत AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को उजागर करेगा। 

60 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता

एलन मस्क के अनुसार, दुनिया भर में एक्स के 600 मिलियन यानी 60 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। इसके साथ ही मस्क ने कहा कि इसका भविष्य xAI के साथ जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि xAI मार्च 2023 में लांच हुआ था। 

मस्क ने दो कंपनियों के विलय पर कहा “आज हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को एकीकृत करने का कदम उठा रहे हैं।” मस्क ने कहा इससे हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना पाएंगे जो न केवल दुनिया को प्रतिबिंबित करेगा बल्कि मानव प्रगति को सक्रिय रूप से गति भी देगा। 

दोनों ही कंपनियों एक्स और एक्स एआई का एकीकरण पूर्णतः स्टॉक सौदे के तहत किया जा रहा है, जिसके तहत एक्स एआई का मूल्य 68 खरब रुपये (80 बिलियन डॉलर) और एक्स का मूल्य 28 खरब रुपये (33 बिलियन डॉलर) आंका गया है। 

37 अरब रुपये में खरीदा था ट्विटर

ज्ञात हो कि एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को करीब 37 अरब रुपये (44 बिलियन डॉलर) में खरीदा था। इसमें ऋण भी शामिल था। इसके बाद मार्च 2023 में xAI लांच किया गया। इसके लिए उच्च स्तरीय एनविडिया चिप्स पर अरबों डॉलर खर्च किए गए। 

xAI ने इसी साल फरवरी एआई चैटबॉट का लेटेस्ट वर्जन ग्रोक-3 रिलीज किया है। मस्क को उम्मीद है कि यह चैटबॉट अन्य एआई चैटबॉट जैसे चैटजीपीटी और डीपसीक की तरह की सफलता अर्जित करेगा। 

एलन मस्क ने ग्रोक- 3 को “बेहद स्मार्ट” बताया है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि यह पिछले संस्करण से 10 गुना अधिक तेज है। ग्रोक-3 ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी से कड़ा मुकाबला कर रहा है। वहीं, एलन मस्क सैम ऑल्टमैन को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं। 

ज्ञात हो कि मस्क और ऑल्टमैन उन 11 लोगों की टीम में थे जिन्होंने साल 2015 में ओपनएआई की नींव रखी थी। एआई के क्षेत्र में गूगल के बढ़ते प्रभुत्व को चुनौती देना और प्रतिस्पर्धा के रूप में इसे लाया गया था। इसके शुरुआत में वित्त पोषण एलन मस्क ने ही किया था। 

हालांकि मस्क ने तीन साल बाद इसे छोड़ दिया था और साल 2022 में ओपनएआई ने चैटबॉट चैटजीपीटी रिलीज कर दिया। इसके रिलीज के बाद दुनिया भर में सनसनी फैल गई। इसने सैम ऑल्टमैन को काफी हद तक तकनीकी स्टार बना दिया। तभी से ऑल्टमैन और मस्क के बीच के रिश्तों में दरार देखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा