Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकएक्स पर क्या हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए? एलन मस्क ने दिया...

एक्स पर क्या हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए? एलन मस्क ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर हैशटैग का इस्तेमाल खूब होते आपने देखा होगा। कई बार हम और आप भी कोई पोस्ट डालते हुए हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं। इसका मकसद आप जिस विषय पर बात रख रहे हैं, उसे हाइलाइट करना, पोस्ट की रीच बढ़ाना और एक श्रृंखला तैयार करना माना जाता रहा है। ट्विटर यानी अब एक्स की जब शुरुआत हुई थी, उसके बाद से ही टैशटैग के इस्तेमाल का खूब प्रचलन रहा है। हालांकि क्या आज के दौर में भी इसका इस्तेमाल पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए जरूरी है? एक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक पोस्ट में इसका जवाब दिया है।

हैशटैग का इस्तेमाल बंद करो…अब जरूरत नहीं

एलन मस्क ने एक्स के एआई चैटबॉट और सपोर्ट सिस्टम ग्रोक (Grok) के एक जवाब का स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि हैशटैग का इस्तेमाल लोगों को बंद करना चाहिए। एलन मस्क ने लिखा, ‘कृपया हैशटैग का इस्तेमाल बंद कीजिए। सिस्टम को अब इसकी जरूरत नहीं और दिखने में भद्दे लगते हैं।’

एलन मस्क ने पिछले साल ये संकेत दिया था कि वह एक्स से हैशटैग के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। इसी के तहत अब नए बदलाव नजर आ रहे हैं। दरअसल, अब एक्स पर किया गए हर पोस्ट के शब्दों से इसका एआई  समझ सकता है कि यह किस बारे में है। ऐसे में आपके हैशटैग इस्तेमाल करने या नहीं करने से इसके रीच पर कोई असर नहीं पड़ता है। एक यूजर की ओर से पूछे गए सवाल पर ग्रोक ने भी अपने जवाब में लिखा कि किसी भी हाल में हैशटैग का इस्तेमाल एक्स पर करने की जरूरत नहीं है। वे अब किसी काम के नहीं हैं।

मस्क के इस ट्वीट के बाद हैशटैग को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। यह मंगलवार को एक्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल रहा। दरअसल, सालों से सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने यूजर्स को उनके पोस्ट की रीच और इन्गेजमेंट बढ़ाने में मदद करने के लिए हैशटैग के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया है। मस्क ने 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं। इसमें सब्सक्रिप्शन की शुरुआत भी शामिल है।

‘फॉक्स5’ की रिपोर्ट में हैशटैग पर अलग दावा

हैशटैग को लेकर जारी बहस के बीच ‘फॉक्स5’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क द्वारा शेयर किया गया फोटो कोट एडिटेड हो सकता है। FOX5 के अनुसार जब उसने ग्रोक से यही सवाल पूछा तो जवाब अलग था। ग्रोक ने कुछ अतिरिक्त जानकारी देते हुए कहा, ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हैशटैग का उपयोग हाल के परिवर्तनों और यूजर के अनुभवों के आधार पर अलग-अलग नजरिए के साथ बहस का विषय है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा