Friday, October 10, 2025
Homeविश्वराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर की गई पोस्ट को लेकर एलन मस्क ने...

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर की गई पोस्ट को लेकर एलन मस्क ने जताया खेद

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर की गई पोस्ट पर अरबपति एलन मस्क ने खेद जताया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बीते कुछ दिनों में काफी विवाद देखा गया। इस दौरान एलन मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए खेद जताया। 

मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा “मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर की गई पोस्ट पर खेद है।”

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मस्क और ट्रंप के बीच यह टकराव ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तावित व्यय विधेयक की निंदा से शुरू हुआ, जिसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके घरेलू एजेंडे के केंद्र में माना जाता है। मस्क ने इस विधेयक को “घृणित घृणा” करार दिया और इसका समर्थन करने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध का आग्रह किया। व्हाइट हाउस में भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। 

शनिवार को एनबीसी न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी थी कि यदि मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ प्राथमिक चुनौतियों को वित्तपोषित करना जारी रखा तो उन्हें “बहुत गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे। 

ट्रंप ने कहा, “अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि इसके क्या परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुलह की बात नहीं चल रही है। ट्रंप ने कहा, “मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है।”

इसके कुछ दिनों बाद ही मस्क ने ट्रंप के खिलाफ आलोचना करते हुए पोस्ट लिखी थी। इसके बाद ट्रंप ने मस्क पर कृतघ्नता का आरोप लगाते हुए मस्क की कंपनियों को दिए गए संघीय अनुबंधों की समीक्षा करने की धमकी दी।

मस्क ने की विवादित पोस्ट

तनाव तब चरम पर पहुंच गया जब मस्क ने ट्रंप की पूर्व फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जोड़ने वाली कई भड़काऊ पोस्ट प्रकाशित कीं जिनकी 2019 में हिरासत में आत्महत्या करके मृत्यु हो गई थी जबकि वे सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों पर मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहे थे।

एपस्टीन के सहयोगियों के नेटवर्क से संबंधित अप्रकाशित सरकारी दस्तावेजों का जिक्र करते हुए मस्क ने लिखा, “वास्तव में बड़ा बम गिराने का समय आ गया है: (ट्रंप) एपस्टीन फाइलों में हैं।” उन्होंने दावा किया कि इन दस्तावेजों को जानबूझकर दबाया जा रहा है जिससे पता चलता है कि उनमें राष्ट्रपति के बारे में हानिकारक जानकारी हो सकती है।

हालांकि, मस्क ने इस बारे में कोई सबूत न ही पेश किए और न ही किसी फाइल का जिक्र किया जिसके बारे में वह बता रहे थे। वहीं, इसके बाद मस्क ने एक और पोस्ट करते हुए यूजर्स को इस पोस्ट को भविष्य के लिए चिह्नित करने का आग्रह किया और कहा “सच्चाई सामने आएगी।”

शनिवार सुबह तक ये दोनों पोस्ट हटा दी गईं थीं। वहीं, ट्रम्प ने एनबीसी से बात करते हुए आरोपों को “पुरानी खबर” बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “यहां तक ​​कि एपस्टीन के वकील ने भी कहा कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा