Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारट्रम्प से सार्वजनिक टकराव के बाद एलन मस्क को हुआ 150 अरब...

ट्रम्प से सार्वजनिक टकराव के बाद एलन मस्क को हुआ 150 अरब डॉलर का नुकसान, टेस्ला के शेयर 14% तक गिरे

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला- स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही सार्वजनिक तकरार ने मस्क की छवि और संपत्ति दोनों को गहरा झटका दिया है। इस तनातनी का सीधा असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा है, जिससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में लगभग 150 अरब डॉलर की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो कि बीते महीनों में सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है। इससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 150 अरब डॉलर की कमी आई, जो स्टारबक्स जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों के कुल पूंजीकरण से भी अधिक है।

विवाद की शुरुआत- ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से ‘बिग अगली बिल’ तक

विवाद की जड़ अमेरिकी सीनेट में पेश होने जा रहे एक बिल को लेकर है, जिसे ट्रंप ने ‘Big Beautiful Bill’ कहा जबकि मस्क ने इसे ‘Big Ugly Bill’ करार दिया। मस्क का कहना है कि इस बिल में रक्षा खर्च बढ़ाकर देश की पहले से ही बिगड़ी हुई वित्तीय स्थिति को और खराब किया जा रहा है।

मस्क ने ट्वीट किया, “हमारा घाटा 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो चुका है और लगातार बढ़ रहा है। अब तो ब्याज भुगतान भी रक्षा विभाग के बजट से अधिक हो गया है।”

Read Also: क्या है ‘एपस्टीन फाइल्स’ जिसमें एलन मस्क ने ट्रंप का नाम होने का दावा किया है? महाभियोग चलाने की मांग

ट्रंप की सब्सिडी खत्म कर दी जाए, अरबों डॉलर बचेंगेः ट्रंप

मस्क के इन बयानों पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर लिखा, बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है एलन मस्क को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म कर दिए जाएं। मुझे हैरानी है कि बाइडेन ने अब तक ऐसा नहीं किया!”

इसके जवाब में मस्क ने व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा कि यदि उनके कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द किए जाते हैं, तो उनकी कंपनी स्पेसएक्स अपने ‘ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट’ मिशन को तुरंत बंद करना शुरू कर देगी।

मंदी की चेतावनी का जिक्र करते हुए मस्क ने ट्रंप को घेरा

एलन मस्क ने ट्रंप के नए टैरिफ प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ट्रंप के टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही तक अमेरिका को मंदी की ओर धकेल सकते हैं। अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था डगमगाती है, तो बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता।”

वहीं मस्क ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पिछले वर्ष ट्रंप के चुनाव अभियान में 250 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान दिया था, और अगर वह मदद नहीं करते, तो ट्रंप चुनाव हार जाते। उन्होंने ट्रंप को “कृतघ्न” करार दिया। मस्क ने एक और ट्वीट में लिखा, “ट्रंप के पास राष्ट्रपति के रूप में साढ़े तीन साल हैं, जबकि मैं कम से कम 40 साल तक प्रभावी रहूंगा।”

गौरतलब है कि यह विधेयक 22 मई को प्रतिनिधि सभा में 215-214 के बेहद करीबी अंतर से पारित हुआ था। लेकिन अब जब यह जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में सीनेट में पेश होगा, तब मस्क-ट्रंप विवाद इसके समर्थन में बाधा बन सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा