Friday, October 10, 2025
Homeविश्वएलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, टेस्ला सीईओ का सलाहकार...

एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, टेस्ला सीईओ का सलाहकार पद से इस्तीफा

वाशिंगटन: एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हटने की घोषणा की है। इस फैसले के साथ ही सरकारी दक्षता विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के साथ विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा।
 
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और अरबपति उद्यमी एलन मस्क को संघीय नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और बेकार सरकारी खर्च को कम करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था। बुधवार को एक्स पर मस्क ने इस संबंध में अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने सेवा का अवसर देने के लिए आभार जताया। 

कुछ दिन पहले भी मस्क ने संकेत दिया था कि वे डीओजीआई के साथ अपनी सहभागिता को कम करेंगे या खत्म करेंगे। उन्होंने कहा था कि वे अपनी कंपनियों जैसे स्पेसएक्स और टेस्ला पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।

ट्रंप की आलोचना से भी मस्क के बाहर जाने का कनेक्शन?

मस्क ने लिखा, ‘विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्च को कम करने के दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘डीओजीई मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा।’

गौर करने वाली बात ये है कि मस्क की यह घोषणा ट्रंप के विधायी एजेंडे की आधारशिला की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के बाद आई है। ट्रंप प्रशासन ने दावा किया है कि इस बिल से अनिवार्य खर्च में 1.6 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की बचत होगी, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा कल्याण सुधार भी शामिल है। लेकिन मस्क ने कहा था कि वह बिल देखकर ‘निराश’ हैं।

सीबीएस के साथ एक साक्षात्कार में टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्रंप की ओर से कहे गए “बड़े सुंदर विधेयक” पर निराशा व्यक्त की, जिसमें व्यापक कर कटौती के साथ-साथ कठोर आव्रजन प्रवर्तन का प्रावधान है। मस्क ने इस विधेयक को “बहुत बड़ा व्यय विधेयक” बताते हुए मस्क ने कहा कि यह उनके विभाग के लक्ष्यों के विपरीत है।

उन्होंने कहा था, ‘इससे संघीय घाटा बढ़ता है और डीओजीई का काम कमजोर होता है। मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा भी हो सकता है और सुंदर भी। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दोनों भी हो सकता है या नहीं।’

ट्रंप ने मस्क की बातों पर दिया था जवाब

ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान मस्क की आलोचना का जवाब दिया। विधेयक का बचाव करते हुए ट्रंप ने विधेयक पर बातचीत करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया।

उन्होंने कहा, “मैं इसके कुछ पहलुओं से खुश नहीं हूं, लेकिन मैं इसके अन्य पहलुओं से रोमांचित हूं।” उन्होंने सुझाव दिया कि विधेयक में अभी भी संशोधन हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है। इसे अभी बहुत आगे जाना है।”

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा