Homeविश्वएलन मस्क ने X पर अपना नाम बदलकर रखा 'केकियस मैक्सिमस', जानिए...

एलन मस्क ने X पर अपना नाम बदलकर रखा ‘केकियस मैक्सिमस’, जानिए क्रिप्टोकरेंसी से क्या है इसका संबंध?

वॉशिंगटन: टेस्ला के सीईओ और क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक एलन मस्क ने हाल ही में अपने एक्स (X -पहले ट्विटर) अकाउंट का नाम “केकियस मैक्सिमस” रख लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी है, जिसमें “पेपे द फ्रॉग” मीम को दिखाया गया है।

इस मीम में पेपे एक जॉयस्टिक पकड़े हुए वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मस्क की यह हरकत कुछ अलग और अजीब थी, और इसने उनके फॉलोअर्स और क्रिप्टो समुदाय के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी है।

अब सवाल यह है कि केकियस मैक्सिमस कौन है और इसका क्रिप्टोकरेंसी से क्या संबंध है? दरअसल, केकियस मैक्सिमस एक नया मेमकॉइन है, जो हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में चर्चा में आया है।

यह क्रिप्टोकरेंसी पेपे द फ्रॉग और फिल्म ‘ग्लेडिएटर’ के मुख्य पात्र मैक्सिमस को मिलाकर बनाई गई है। जैसे ही मस्क ने अपना नाम और तस्वीर बदलकर इसे अपनाया, इस कॉइन की कीमत में अचानक 500 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इससे क्रिप्टो दुनिया में हलचल मच गई और निवेशकों का ध्यान इस कॉइन की तरफ आकर्षित हुआ।

एलन मस्क ने दिया क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी रखने का संकेत

अब कई लोग यह सोच रहे हैं कि क्या मस्क का यह कदम क्रिप्टोकरेंसी में उनकी रुचि को दिखाता है। मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, “केकीस मैक्सिमस जल्द ही हार्डकोर PoE में 80 के स्तर पर पहुंच जाएगा”, जिससे यह लगता है कि वह इस क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी रखते हैं।

हालांकि मस्क ने इस बदलाव के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा, फिर भी उनके नाम और फोटो परिवर्तन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस मेमकॉइन को समर्थन दे रहे हैं।

केकीस मैक्सिमस ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में अपनी उपस्थिति काफी तेजी से दर्ज की है। एक वेबसाइट के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 तक, KEKIUS $0.005667 (लगभग 0.47 रुपए) पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 24 घंटों में 497 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि, इसके बाद इस सिक्के में थोड़ी गिरावट भी आई।

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कई और मेमकॉइन में भी देखी गई है तेजी

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कई अन्य मेमकॉइन भी हैं, जो इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं और इनकी कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एलन मस्क का यह कदम केवल क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा नहीं है, बल्कि इंटरनेट संस्कृति और मीम्स के प्रभाव को भी दिखाता है।

मस्क पहले भी ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम बदल चुके हैं। जनवरी 2023 में, उन्होंने इसे “मिस्टर ट्वीट” रख लिया था और मजाकिया अंदाज में कहा था कि ट्विटर अब मुझे इसे वापस बदलने नहीं देगा।

मस्क का प्रभाव केवल प्रौद्योगिकी और क्रिप्टोकरेंसी तक सीमित नहीं है। हाल ही में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद 400 बिलियन डॉलर (लगभग 33,28,000 करोड़ रुपए) की कुल संपत्ति तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उनके कदम अब केवल व्यापार और तकनीकी दुनिया में ही नहीं, बल्कि इंटरनेट संस्कृति में भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version