Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकएलन मस्क का OpenAI पर अधिग्रहण प्रयास, लगाई ₹8.46 लाख करोड़ की...

एलन मस्क का OpenAI पर अधिग्रहण प्रयास, लगाई ₹8.46 लाख करोड़ की बोली, सैम ऑल्टमैन ने कहा X हमें बेच दें

वाशिंगटनः एलन मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर (8.46 लाख करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। मस्क की इस बोली के बाद कंपनी के नियंत्रण को लेकर सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ उनका विवाद और गहरा गया है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्ताव मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के माध्यम से सोमवार को ओपनएआई के बोर्ड को सौंपा जाएगा। इस प्रस्ताव से ऑल्टमैन की ओपनएआई को फॉर-प्रॉफिट में बदलने और स्टारगेट नामक विशाल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की योजना में बाधा आ सकती है।

मस्क बनाम ऑल्टमैन – सोशल मीडिया पर तीखी बहस

ऑल्टमैन ने इस अधिग्रहण प्रयास को तुरंत खारिज करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “नहीं, धन्यवाद। लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।” इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को “Swindler” (ठग) कहकर तंज कसा और बाद में पोस्ट किया “Scam Altman”।

मस्क के प्रस्ताव के समर्थन में कौन-कौन?

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, मस्क की एआई कंपनी xAI के साथ-साथ कई बड़े निवेशक इस अधिग्रहण में शामिल हैं, जिनमें वैलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल, एटराइड्स मैनेजमेंट, वी कैपिटल और एंडेवर के सीईओ एरी इमैनुएल शामिल हैं। इन निवेशकों ने किसी भी प्रतिद्वंद्वी प्रस्ताव को टक्कर देने या उससे अधिक राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है।

मस्क ने इस बोली के पीछे अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा- “अब समय आ गया है कि ओपनएआई फिर से वही ओपन-सोर्स और सुरक्षा-केंद्रित संगठन बने, जो कभी हुआ करता था। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो।”

बोर्ड ऑल्टमैन के समर्थन में, मस्क के खिलाफ

द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI का 10 सदस्यीय बोर्ड ऑल्टमैन के साथ है और मस्क के महीनों से चल रहे प्रयासों के बावजूद, ओपनएआई की फॉर-प्रॉफिट शाखा को गैर-लाभकारी मूल संगठन से अलग करने की योजना पर कायम है।

मस्क का तर्क है कि यह बदलाव गैर-लाभकारी संगठन को कम मूल्यवान बना देगा। दूसरी ओर, ऑल्टमैन ने अपने कर्मचारियों को बताया कि बोर्ड को मस्क की बोली में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यह अधिग्रहण प्रयास ऐसे समय में हुआ है जब ओपनएआई SoftBank के नेतृत्व में 40 अरब डॉलर का निवेश जुटाने की प्रक्रिया में है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 300 अरब डॉलर तक हो सकता है। साथ ही, कंपनी अपने गैर-लाभकारी संगठन को एक अलग इकाई के रूप में स्थापित करने की योजना पर भी काम कर रही है।

मस्क बनाम ओपनएआई– पुराना विवाद

2015 में मस्क और ऑल्टमैन ने मिलकर ओपनएआई को एक नॉन-प्रॉफिट संगठन के रूप में स्थापित किया था, लेकिन 2019 में मस्क ने इसे छोड़ दिया। तब से, उन्होंने कई कानूनी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि ओपनएआई अपने मूल मिशन से भटक गया है और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी कर फॉर-प्रॉफिट कंपनी में बदल गया है।

हालांकि, ओपनएआई ने मस्क के दावों को खारिज कर दिया है। दिसंबर में जारी दस्तावेजों में ओपनएआई ने बताया कि मस्क पहले फॉर-प्रॉफिट मॉडल के समर्थक थे, लेकिन जब वह कंपनी पर नियंत्रण नहीं हासिल कर सके, तो उन्होंने इसे छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा