Homeभारतछत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने गिरफ्तार...

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने गिरफ्तार किया, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार सुबह छापा मारा था। इसके बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है।  

ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा था। कुछ घंटे की गहन तलाशी के बाद चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई। चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किया गया है।

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर कसा तंज

बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि से कुछ देर पर भूपेश बघेल का भी एक ट्वीट आया था, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा था। बघेल ने लिखा,  ‘(प्रधानमंत्री) मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री अमित) शाह जिस तरह के जन्मदिन के उपहार देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर, दोनों सबसे सम्मानित नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी (यानी, विशेष कार्य अधिकारी) के घर ईडी को भेजा था…और अब, मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर, प्रवर्तन निदेशालय की टीम मेरे घर पर छापा मार रही है। इन उपहारों के लिए धन्यवाद। मैं इन्हें जीवन भर याद रखूँगा।’

पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के समय कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई में पुलिस से भिड़ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की और ईडी के वाहनों को रोकने की कोशिश की।

यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा में थे। ईडी की कार्रवाई के विरोध में विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विपक्ष के सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की।

कांग्रेस की ओर से क्या कहा गया?

कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कांग्रेस की तरफ से पोस्ट में लिखा गया, ‘छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी भेज दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को अपने पालतू की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। विपक्ष का जो भी नेता उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता है, उस पर छापे डलवा दिए जाते हैं।’

कांग्रेस ने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘भूपेश बघेल शुक्रवार को विधानसभा में पेड़ काटने का मुद्दा उठाने वाले थे, उससे पहले ईडी भेज दी गई। लेकिन पीएम मोदी याद रखें, इन गीदड़ भभकियों से कांग्रेस और उसके नेता डरने वाले नहीं। हम और मजबूती से आपके भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।’

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version