प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ (7.8%) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा है कि देश ने तमाम चुनौतियों के बावजूद उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बगैर नाम लिए लेकिन इशारों में ही कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह उपलब्धि आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद मिली है।’
ट्रंप के भारत पर लगाए कुल 50 प्रतिशत टैरिफ पिछले हफ्ते से प्रभाव में आए हैं। अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने रूस से भारत की तेल खरीद का हवाला देते हुए आरोप लगाए थे कि नई दिल्ली ऐसा कर यूक्रेन में बम बरसा रहे मॉस्को की मदद कर रहा है। अमेरिका ने सीधे तौर पर कहा कि भारत इस ‘युद्ध की फंडिंग’ कर रहा है।
बहरहाल पीएम मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘कुछ ही दिन पहले इस साल की पहली तिमाही के जीडीपी आँकड़े आए हैं। एक बार फिर भारत ने हर उम्मीद और हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे समय में जब आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्थाएँ चिंता में हैं, भारत ने 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।’
पीएम मोदी ने कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि यह वृद्धि हर सेक्टर में दर्ज की गई है। इसमें मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर सर्विस, कृषि तमाम सेक्टर शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह बताता है कि देश भर में उत्साह है और हर देशवासी में नई उर्जा का संचार हो रहा है।
जीडीपी के पिछले हफ्ते शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में भारत की ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही। यह पिछली पाँच तिमाहियों में सबसे तेज वृद्धि है। यह वृद्धि दर बाजार की 6.7 प्रतिशत की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रही। यही नहीं, पिछली तिमाही के 7.4 प्रतिशत से भी आगे निकल गई। इससे एक बार फिर भारत ने खुद को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में साबित किया है।
वहीं, इस वृद्धि के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ बताया था। भारत पर अपनी टैरिफ का बचाव करते हुए उन्होंने जुलाई में कहा था, ‘मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। भारत और रूस अपनी डेड इकॉनमी को एक साथ गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक।’
‘दुनिया को भारत पर भरोसा’
पीएम मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ का उद्घाटन करते हुए ये भी कहा कि अब दुनिया सेमीकंडक्टर उद्योग के भविष्य को लेकर भारत पर भरोसा करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि सरकार जल्द ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अगली पीढ़ी के सुधार शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि देश ट्रिलियन डॉलर के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सदी का आकार तेल से बना था, लेकिन अब भविष्य चिप्स से बनेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट पहले ही 600 अरब डॉलर के मूल्य तक पहुंच चुका है और जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा। भारत इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा, ‘हमारा सेमीकंडक्टर उद्योग केवल चिप निर्माण तक सीमित नहीं है, हम एक ऐसा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाएगा।’