Friday, October 10, 2025
Homeभारत'बेतुका और कानून का अपमान', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी के...

‘बेतुका और कानून का अपमान’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए धांधली का आरोप लगाया है। साथ ही राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग का दावा किया। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोप कानून के शासन का अपमान हैं।

राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब

राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग का दावे पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। अपने जवाब में चुनाव आयोग ने लिखा कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोप कानून के शासन का अपमान हैं। चुनाव आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को ही कांग्रेस को भेजे अपने जवाब में ये सभी तथ्य सामने रखे थे, जो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसा प्रतीत होता है कि बार-बार ऐसे मुद्दे उठाते समय इन सभी तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।

आयोग ने कहा कि किसी के द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपने स्वयं के राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों को भी बदनाम करती है और लाखों चुनाव कर्मचारियों को हतोत्साहित करती है जो चुनावों के दौरान अथक और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं। मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद, यह कहकर चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश करना पूरी तरह से बेतुका है।

राहुल गांधी ने लगाए चुनाव में धांधली के आरोप

राहुल गांधी ने चुनाव को प्रभावित करने के पांच कारणों का जिक्र किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनाव कैसे चुराया जाए? 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली करने का ब्लूप्रिंट था। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने “मैच-फिक्सिंग” के जरिए जीत हासिल की है।  राहुल गांधी ने यह आरोप एक अखबार में लिखे अपने लेख में लगाया है।  उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रची।  राहुल गांधी के मुताबिक, बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गठबंधन महायुति ने कुल 288 में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की।  इनमें बीजेपी ने अकेले 132 सीटें जीतीं, जो महाराष्ट्र में उसका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।  

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा