Friday, October 10, 2025
Homeभारतबाज, गिद्ध..आजादी मुफ्त में नहीं मिलती; शशि थरूर के 'उड़ान' वाले बयान...

बाज, गिद्ध..आजादी मुफ्त में नहीं मिलती; शशि थरूर के ‘उड़ान’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर और पार्टी के बीच अनबन अब जगजाहिर हो चुका है। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने थरूर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘आजाद पंछी को भी आसमान पर नजर रखनी चाहिए।’ इससे पहले थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें लिखा था, ‘उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं।’माना जा रहा है कि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी पर जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने उनपर पीएम मोदी को लेकर कटाक्ष किया था।

‘आजाद पंछी को भी आसमान में देखना होता है’

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने थरूर से तीखे शब्दों में असहमति जताई थी। इसके बाद शशि थरूर ने एक पक्षी की फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान पर किसी का हक नहीं है।’ इसे कांग्रेस में उनके विरोधियों को जवाब माना गया। इसकी प्रतिक्रिया में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक पोस्ट डाली है। टैगोर को पार्टी आलाकमान का करीबी माना जाता है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो। पक्षियों को उड़ने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं होती… लेकिन आजाद पंछी को भी आसमान में देखना होता है। बाज, गिद्ध और ‘ईगल’ हमेशा शिकार करते रहते हैं। आजादी मुफ्त नहीं मिलती, खासकर जब शिकारी देशभक्ति का चोला पहन लें।’

शिकारी पक्षियों की तस्वीर दिखाकर थरूर पर तंज

टैगोर की पोस्ट में छह शिकारी पक्षियों की तस्वीरें हैं। इनमें बाल्ड ईगल, रेड-टेल्ड हॉक, ऑस्प्रे, अमेरिकन केस्ट्रेल, टर्की वल्चर और ग्रेट हॉर्न्ड आउल शामिल हैं। टैगोर की ‘शिकारी’ वाली बात सीधे थरूर पर निशाना साधती हुई लग रही है। हालांकि, थरूर ने बीजेपी में जाने वाली अटकलों को गलत बताया है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने सिर्फ भारत की विदेश नीति की सफलता के बारे में लेख लिखा था। यह सफलता भारत को पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिली। थरूर ने कहा कि पीएम मोदी की तारीफ का मतलब यह नहीं है कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा