Friday, October 10, 2025
Homeभारतएयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का DVR बरामद, अहमदाबाद प्लेन क्रैश की...

एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का DVR बरामद, अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच करेगी ATS

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत 265 यात्रियों की मौत हो गई। अब गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है।  यह दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में काफी महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है।  डीवीआर ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ विमान के मलबे के बीच पाया गया, जो सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और पास के आवासीय परिसर में जा गिरा था।  एटीएस के एक कर्मी ने बताया, “यह एक DVR है, मलबे से बरामद किया गया है।  FSL टीम जल्द आएगी।’

बता दें कि डीवीआर की बरामदगी दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना के अंतिम क्षणों में क्या कुछ हुआ था, उसकी जानकारी जुटाने में मदद करेगी।  अहमदाबाद में गुरुवार को हुई इस भीषण विमान दुर्घटना में 265 लोगों की जान चली गई।  एअर इंडिया के विमान AI-171 ने 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था।  यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे, जबकि दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स फ्लाइट में मौजूद थे। 

अहमदाबाद प्लेन हादसे का फिलहाल कारण बताना मुश्किल

सिविल एविएशन मंत्रालय में पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी।  डॉ सनत कौल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक बहुत दुखद हादसा है और इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। लोग अटकलें लगा रहे हैं कि चिड़िया प्लेन से टकरा गई होगी या फ्लैप उलटे होंगे, लेकिन मेरा मानना है कि यह एक इंजन फेल होने की घटना है, क्योंकि प्लेन ऊपर जाने के कुछ देर बाद ही नीचे आ गया।

बोइंग को लेकर किए गए सवाल पर कॉल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कंपनी पर कई बार सवाल उठे हैं और अमेरिकी संसद (यूएस कांग्रेस) ने भी कंपनी की जांच की है। बोइंग 737 मैक्स के दो-तीन क्रैश हुए थे। हालांकि, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एक अच्छा जहाज है। इसमें अब तक ऐसी कोई समस्या नहीं आई थी। ऐसे में जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।

जांच से ही सामने आएगी हकीकत : एविएशन एक्सपर्ट्स

वहीं, अन्य एविएशन एक्सपर्ट संजय लजार ने कहा, “यह एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “विमान टेकऑफ के वीडियो सामने आए हैं, उनके आधार पर यह स्पष्ट होता है कि उड़ान भरते ही पायलट ने ‘मेडे कॉल’ दी थी, जो एक आपातकालीन संकेत होता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विमान में इंजन फेल हुआ था या फिर बड़े पैमाने पर बर्ड हिट (पक्षियों से टकराव) की स्थिति बनी थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि, अभी हम केवल अनुमान ही लगा सकते हैं। असली कारण क्या था, यह तो पूरी जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 गुरुवार को दोपहर को क्रैश हो गई थी। इसमें 242 लोग सवार थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा