Friday, October 10, 2025
Homeभारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने जाम कर दिया था पाकिस्तान का...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने जाम कर दिया था पाकिस्तान का ‘मेड इन चाइना’ एयर डिफेंस सिस्टम

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में लगे चीनी निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह जाम करके उन्हें निष्क्रिय कर दिया था। सरकार ने यह जानकारी बुधवार को दी।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, ‘आईएएफ ने पाकिस्तान के चीनी आपूर्ति वाले हवाई रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय और जाम किया। साथ ही मिशन को केवल 23 मिनट में पूरा करके भारत की तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।’

मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया, ‘इन सभी हमलों में भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। यह हमारी निगरानी, सटीक योजना और और उसे प्रभावी तरीके से लागू करने की क्षमता को दर्शाता है। लंबी दूरी के ड्रोनों से लेकर निर्देशित हथियारों तक आधुनिक स्वदेशी तकनीक के उपयोग ने इन हमलों को अत्यधिक प्रभावी और संतुलित बनाया गया।’

यहां जाम करने या जैमिंग का मतलब दुश्मन के रडार और संचार को बाधित या भ्रमित करना है। भारत ने यह खुलासा पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम समझौते के बाद किया है।

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकी समूहों के शीर्ष नेताओं को मार गिराया गया। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उसमें बहावलपुर में लश्कर मुख्यालय और मुरीदके में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने शामिल हैं।

भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बौखलाकर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की। उसने सीमा के पास कई भारतीय शहरों पर और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए जो भारत की एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से नाकाम हो गए।

पाकिस्तान के उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत ने भी कड़ा जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तानी वायु सेना और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के लाहौर सहित कई जगहों पर एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने तबाह किया। साथ ही कई पाकिस्तानी एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा। सामने आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी वायुसेना के 20 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर को भारत के हमले में नुकसान हुआ।

पाकिस्तान में कोई रेडियोएक्टिव लीक नहीं: IAEA

इस बीच अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई विकिरण रिसाव नहीं हुआ है।

इस बयान ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के सरगोधा में किराना हिल्स पर हमला किया था, जो पाकिस्तान की न्यूक्लियर हथियारों का अहम ठिकाना है।

भारतीय सेना ने हालांकि पहले ही स्पष्ट किया था कि उसने किसी न्यूक्लियर ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। इसके बावजूद सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टों में ऐसी अफवाहें फैल रही थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा