Friday, October 10, 2025
Homeभारतयूएई के नए नियमों के चलते भारतीय पर्यटकों के दुबई वीजा बड़े...

यूएई के नए नियमों के चलते भारतीय पर्यटकों के दुबई वीजा बड़े पैमाने पर हो रहे खारिज: रिपोर्ट

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने हाल ही में टूरिस्ट वीजा के नियमों में बदलाव किया है, जिससे बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों के दुबई टूरिस्ट वीजा आवेदन रद्द हो रहे हैं।

पहले लगभग 99 फीसदी भारतीय पर्यटकों के वीजा आवेदन मंजूर हो जाते थे। लेकिन अब, सभी जरूरी कागजात होने के बावजूद, बड़ी संख्या में वीजा आवेदन खारिज किए जा रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले केवल एक से दो प्रतिशत वीजा आवेदन ही खारिज किए जाते थे। अब, हर दिन लगभग 100 आवेदनों में से पांच से छह प्रतिशत आवेदन रद्द हो रहे हैं।

यूएई की नई वीजा नीति के तहत पर्यटकों को दुबई के होटल की बुकिंग और फ्लाइट का रिटर्न टिकट जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। यही नहीं जो पर्यटक अपने रिश्तेदारों के पास रुकने की योजना बनाते हैं, उन्हें अतिरिक्त दस्तावेज जैसे रिश्तेदारों के किराए के रूम का एग्रीमेंट, अमीरात आईडी, निवास वीजा की कॉपी और संपर्क विवरण भी जमा करने होते हैं।

दुबई टूरिस्ट वीजा के रद्द होने पर ट्रैवल एजेंसी निदेशकों ने क्या कहा

ट्रैवल एजेंसी निदेशकों का कहना है कि दुबई टूरिस्ट वीजा रद्द होने से ग्राहकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। पैसियो ट्रैवल्स के निखिल कुमार ने बताया कि कन्फर्म फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग होने के बावजूद भी कई वीजा आवेदन खारिज किए जा रहे हैं।

निखिल ने यह भी बताया कि जरूरी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद दुबई में रिश्तेदारों के पास ठहरने वाले पर्यटकों के वीजा भी खारिज हो रहे हैं।

ट्रैवल एजेंसी के ऑपरेटरों ने सलाह दी है कि दुबई या अन्य जगहों के लिए यात्रा करने वाले लोग डमी टिकट या फर्जी होटल बुकिंग से बचें, क्योंकि इससे वीजा खारिज होने का खतरा और बढ़ सकता है।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ पुणे के अध्यक्ष नीलेश भंसाली ने बताया कि अगर कोई पर्यटक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा जाता है, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यहां तक कि उसे जीवनभर के लिए दुबई जाने पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

दुबई की यात्रा करने वाले टूरिस्टों को जमा करना होता यह कागजात

यूएई के नए वीजा नियमों के तहत, यात्रियों को दुबई के आव्रजन विभाग के पोर्टल पर होटल और उड़ान बुकिंग, वापसी टिकट और वित्तीय स्थिरता के प्रमाण अपलोड करने की आवश्यकता होती है।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई यात्रा करने वाले पर्यटकों को आवेदन के समय पिछले तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट जमा करना होता है, जिसमें कम से कम 50 हजार रुपए का बैलेंस होना चाहिए। इसके अलावा, उन्हें पैन कार्ड भी दिखाना होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा