Wednesday, October 15, 2025
HomeरोजगारDU ने विभिन्न विषयों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर...

DU ने विभिन्न विषयों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

DU ने विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है।

DU Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती हेतु आवेदन एक अक्टूबर से शुरू हुए थे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है। इस भर्ती के तहत 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत 13(ए) लेवल पर एसोसिएट प्रोफेसर और 14 लेवल पर प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत मैनेजमेंट स्टडीज, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स और सोशल वर्क में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

किस विषय के लिए कितने पद?

मैनेजमेंट स्टडीज – इस विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कुल 23 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके अनारक्षित वर्ग के लिए 9 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 4 पद, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, बेंचमार्क विकलांग श्रेणी में 1 पद आरक्षित किया गया है।

वहीं, प्रोफेसर के पदों के लिए 12 पद आरक्षित किए गए हैं। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 4, एससी वर्ग के लिए 3 पद, एसटी वर्ग के लिए एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक पद और बेंचमार्क विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है।

फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स – इस विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 8 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें एसटी वर्ग के लिए 3 पद, ओबीसी के लिए एक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, बेंचमार्क विकलांग अभ्यर्थियों के लिए एक पद आरक्षित किया गया है।

प्रोफेसर पद के लिए इस विषय में 7 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 2 पद, एससी वर्ग के लिए 1 पद, एसटी के लिए 1 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, बेंचमार्क डिसएबिलिटी के लिए एक पद पर भर्ती की जाएगी।

सोशल वर्क – सोशल वर्क में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 4 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1-1 पद आरक्षित है।

इस विषय में प्रोफेसर के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें एससी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की श्रेणियों के लिए 1-1 पद आरक्षित है।

DU प्रोफेसर भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

DU प्रोफेसर भर्ती के लिए एसोसिएट प्रोफेसर हेतु आवेदन करने के लिए अलग-अलग विषयों में योग्यता अलग-अलग तय की गई है। हालांकि, अभ्यर्थी के पास पीएचडी की डिग्री अनिवार्य होनी चाहिए। इसके साथ ही मास्टर्स डिग्री में कम से कम 55 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं, टीचिंग या रिसर्च के क्षेत्र में कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थी के नाम यूजीसी द्वारा सूचीबद्ध जर्नल में सात आर्टिकल या रिसर्च पेपर पब्लिश होने चाहिए। इसके अलावा रिसर्च स्कोर कम से कम 75 होना चाहिए।

हालांकि मैनेजमेंट स्टडीज विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद हेतु बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर हजारों भर्ती, जानें क्या है योग्यता?

वहीं, प्रोफेसर के पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कम से कम पीएचडी डिग्री के साथ 10 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही यूजीसी द्वारा सूचीबद्ध जर्नल्स में कम से कम 10 रिसर्च पब्लिश होनी चाहिए।

वहीं, टोटल रिसर्च स्कोर 120 होना चाहिए। इन विषयों में आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना को पढ़ें।

ऐसे में अगर DU की इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://rec.uod.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा