DSSSB TGT Vacancy: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में दिल्ली में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के तहत कुल 5,346 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 9 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है।
वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 17 नवंबर ही तय की गई है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही DSSSB द्वारा इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। इसके साथ ही भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी भी दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इसके लिए आवेदन करने से एक बार अधिसूचना जरूर पढ़ें।
DSSSB TGT Vacancy के लिए क्या है योग्यता?
DSSSB TGT भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें चुने गए अभ्यर्थी कक्षा-10 दस तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा बी.ए़ड की डिग्री भी अनिवार्य है। बैचलर डिग्री में 50 फीसदी अंक भी अनिवार्य हैं।
इसके अलावा संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री के साथ-साथ बी.एड वाले भी इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। वहीं, चार साल बी.एड इंटीग्रेटेड की डिग्री वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए योग्य हैं। इन सब योग्यताओं के अलावा अभ्यर्थी को सीटीईटी की परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है। बिना सीटीईटी परीक्षा पास किए इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस में जेल वार्डन और अन्य पदों पर निकली हजारों भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
वहीं, विषयवार अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है आवेदन शुल्क?
DSSSB TGT Vacancy के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, विकलांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन माध्यमों से भी यह शुल्क जमा कर सकेंगे।
ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिंक 9 अक्टूबर को ओपन होगा।
यह भी पढ़ें – UP Anganwadi Bharti: 69,000 पदों पर की जाएगी बंपर भर्ती, 12वीं पास योग्यता
DSSSB की इस भर्ती हेतु परीक्षा कब होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।