Friday, October 10, 2025
Homeविश्व'हमें कोई जल्दबाजी नहीं है...',मेलोनी से मुलाकात के EU के लिए ट्रंप...

‘हमें कोई जल्दबाजी नहीं है…’,मेलोनी से मुलाकात के EU के लिए ट्रंप का नरम रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक में कहा कि हमें फिलहाल यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को खत्म करने की कोई जल्दी नहीं है। व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने खुद को एकमात्र यूरोपीय बताते हुए मेलोनी ने अपने रूढ़िवादी साझा आधार पर की बात की और कहा कि वह पश्चिम देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं। मेलोनी ने कहा कि ट्रंप ने कहा था कि हमारे बीच एक व्यापारिक समझौता होगा, 100 फीसदी होगा। मुझे उम्मीद है कि हम उस डील तक जरूर पहुंचेंगे। 

ट्रंप ने की मेलोनी की तारीफ

साथ ही ट्रंप ने मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है। व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने खुद को एकमात्र यूरोपीय बताते हुए मेलोनी ने अपने रूढ़िवादी साझा आधार पर की बात की और कहा कि वह पश्चिम देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं। वहीं, मेलोनी ने कहा कि ट्रंप ने कहा था, उन्हें 100 फीसदी भरोसा है कि हमारे बीच एक व्यापारिक समझौता होगा। 

बता दें कि दोनों नेताओं ने लंच और ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान गर्मजोशी से बात की। इसमें ट्रंप ने 48 साल की इतालवी प्रीमियर को शानदार बताया।

यूरोप की पहली नेता हैं जो रिपब्लिकन नेता ट्रंप से मिली 

बता दें कि मेलोनी यूरोप की पहली नेता हैं जो रिपब्लिकन नेता ट्रंप से मिलने आई हैं। ट्रंप ने यूरोपीय संघ के निर्यात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसे उन्होंने 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। मेलोनी ने कहा कि ट्रंप ने “निकट भविष्य” में रोम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे वहाँ यूरोपीय नेताओं से भी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही अटलांटिक के दोनों तटों के बीच कुछ समस्याएं हों, लेकिन यही समय है कि हम बैठकर समाधान खोजने का प्रयास करें। 

ट्रंप ने अपने अतिरिक्त टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक लगाया 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं उन्हें (मेलोनी) बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री है और इटली में बेहतरीन काम कर रही हैं। मेलोनी की महान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि उन्होंने पूरे यूरोप में हलचल मचा रखी है। मैं उनको शुरुआती दिनों से जानता हूं और हमेशा मानता हूं कि उनके पास अद्भुत प्रतिभा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत सहित 75 देशों पर लगाए अपने अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया था। अब उन्हें जुलाई तक केवल 10 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ देना होगा। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के टैरिफ का जवाब टैरिफ से देने वाले चीन पर पलटवार करते हुए उसपर 125 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगा दिया था। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा