Thursday, August 28, 2025
Homeविश्व'7 या इससे अधिक जेट गिराए गए', ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच...

‘7 या इससे अधिक जेट गिराए गए’, ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावे को दोहराते हुए कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा है कि इस युद्ध में 7 या उससे अधिक विमान गिराए गए।

वाशिंगटनः भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान युद्धविराम के दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद जारी युद्ध को रोकने में उनकी भूमिका है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ ही यह भी दावा किया कि “7 विमान या उससे ज्यादा” विमान मार गिराए गए। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस देश को कितने विमानों का नुकसान हुआ।

पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध में उलझ जाते, अगर वह उन्हें नहीं रोकते। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें लड़ते हुए देखा और फिर देखा कि सात विमान मार गिराए गए। ट्रंप ने आगे कहा “मैंने कहा, यह ठीक नहीं है, इतने सारे जेट हैं।”

PM Modi पर दबाव बनाया

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे दावा किया कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत तौर पर युद्धविराम करने के लिए दबाव बनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युद्धविराम न होने की स्थिति में वह ज्यादा टैरिफ लगाएंगे।

पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा “मैं एक बहुत ही शानदार व्यक्ति, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा हूं। मैंने कहा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है? नफरत बहुत ज्यादा है।”

ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दी थी कि अगर शत्रुता बढ़ती है तो वाशिंगटन व्यापार समझौतों पर रोक लगाएगा। ट्रंप ने कहा “मैं कहा कि मैं आपके साथ एक व्यापार समझौता नहीं करना चाहता हूं। आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा “कल मुझे फिर फोन करना लेकिन मैं आपके साथ कोई समझौता नहीं करूंगा या हम आप पर इतना ज्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा।”

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी चेतावनी के चलते नई दिल्ली की तरफ से तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा “पांच घंटे के भीतर यह हो गया।”

उन्होंने आगे कहा कि तनाव का खतरा अभी बना हुआ है लेकिन जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रंप ने कहा “अब हो सकता है यह फिर से शुरु हो जाए। मैं नहीं जानता। मुझे नहीं लगता, लेकिन यदि ऐसा होता है तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें होने नहीं दे सकते।”

भारत ने ट्रंप के दावों को किया खारिज

गौरतलब है कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर समझौता हुआ था और डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद से ट्रंप लगातार अमेरिका की मध्यस्थता के दावे को दोहराते रहे हैं।

भारत ने हालांकि ट्रंप के इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि युद्धविराम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत के बाद हुआ है। भारत ने लगातार किसी भी विदेशी हस्तक्षेप की बात को नकारा है।

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। अमेरिका ने भारत के खिलाफ इस कार्रवाई का कारण रूस से जारी तेल और सैन्य उत्पादों की खरीद के चलते लगाया है।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर एक मसौदा भी जारी किया गया है जिसके मुताबिक भारतीय उत्पादों पर यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेगा।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments