Friday, October 10, 2025
Homeविश्वडोनाल्ड ट्रंप की नई टीम में एलन मस्क सहित और किन नामों...

डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम में एलन मस्क सहित और किन नामों को मिली जगह?

न्यूयॉर्क: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी टीम में कौन-कौन शामिल होगा, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। ट्रंप की ओर से कुछ नामों की पुष्टि भी कर दी गई है। इसमें सबसे ताजा नाम एलन मस्क का है। साथ ही भारतवंशी विवेक रामास्वामी का भी नाम सामने आया है। इन उद्योगपतियों का काम सरकार को सलाह देना होगा। इसके अलावा कुछ और अहम पदों के लिए नामों की घोषणा ट्रंप की ओर से की गई है।

नया विभाग संभालेंगे ट्रंप और रामास्वामी

ट्रंप ने मंगलवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इन नियुक्तियों की घोषणा की। दोनों नए बनाए गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। यह डिपार्टमेंट सरकार के साथ काम जरूर करेगा लेकिन ये सरकारी विभाग नहीं होगा।

ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ‘डीओजीई संभवतः हमारे समय का ‘मैनहट्टन प्रोजेक्ट’ बन सकता है।’ मैनहट्टन प्रोजेक्ट का मकसद द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा रिकॉर्ड समय में परमाणु हथियार विकसित करने था।

ट्रम्प ने एक बयान में कहा कि मस्क और रामास्वामी व्हाइट हाउस को ‘सलाह और मार्गदर्शन’ देने के लिए सरकार के बाहर से काम करेंगे और ‘बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने और सरकार के लिए एक उद्यमशील दृष्टिकोण बनाने के लिए प्रबंधन और बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेंगे। यह कुछ ऐसा होगा जिसे पहले कभी नहीं देखा गया।’

फिजूलखर्जी और ब्यूरोक्रेसी पर लगाम!

ट्रंप ने कहा कि इस नए कदम से सरकारी तंत्र को झटका लगेगा। वहीं, इस ऐलान के बाद मस्क ने दावा किया, ‘इससे पूरी प्रणाली में और सरकारी फिजूलखर्ची में शामिल सभी लोगों में हलचल मच जाएगी!’

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अधिकतम पारदर्शिता के लिए डीओजीई की सभी कार्रवाइयों को ऑनलाइन पोस्ट किया जाएगा। जब भी जनता को लगे कि हम किसी महत्वपूर्ण चीज में कटौती कर रहे हैं या किसी बेकार चीज में कटौती नहीं कर रहे हैं, तो हमें बताएं! यह बेहद दुखद और बेहद मनोरंजक दोनों होगा (स्माइली इमोजी के साथ)।’

मस्क ने एक और पोस्ट में लिखा, लोकतंत्र को खतरा? नहीं…नौकरशाही के लिए खतरे की घंटी!!!’ दूसरी ओर रामास्वामी ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की, ‘हम धीरे-धीरे नहीं चलेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने एलन मस्क को टैग भी किया।

हालांकि विभाग किस तरह काम करेगा, फ्रेमवर्क क्या होगा इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है। ट्रंप ने अपने वक्तव्य में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के डीओजीई का नेतृत्व करेंगे।’

ट्रंप ने कहा, ‘ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए नौकरशाही को खत्म करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को समाप्त करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का काम करेंगे।’

कौन हैं एलन मस्क और रामास्वामी?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स के प्रमुख हैं। वे एक्स के मालिक हैं, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। वहीं भारतवंशी रामास्वामी करोड़पति शख्स हैं और एक दवा कंपनी के फाउंडर भी हैं।

रामास्वामी ने शुरुआत में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन के लिए ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में उम्मीदवारी छोड़ उनके समर्थन में उतर आए। मस्क का दावा है कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे।

ट्रंप की टीम में और कौन-कौन?

मस्क और रामास्वामी के नाम के ऐलान से पहले ट्रंप फॉक्स न्यूज के होस्ट और अमेरिकी सेना में काम कर चुके पीट हेगेथ को अपने रक्षा सचिव के रूप में नामित करने की घोषणा कर चुके हैं। इस तरह अब हेगेथ पेंटागन का नेतृत्व करेंगे। 44 साल के हेगसेथ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उन्होंने नेशनल गार्ड में एक थल सेना अधिकारी के रूप में इराक और अफगानिस्तान में तैनात रह चुके हैं और उन्हें दो ब्रॉन्ज स्टार मेडल से भी सम्मानित किया गया है।

पिछले कई सालों से ट्रंप के बड़े समर्थक माने जाने वाले हेगेथ 2014 में एक फॉक्स न्यूज से जुड़े थे और अब ‘फॉक्स और फ्रेंड्स वीकेंड’ कार्यक्रम को-होस्ट हैं। साथ ही फॉक्स नेशन के लिए एक होस्ट के रूप में भी काम करते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।

हेगेथ के अलावा ट्रंप ने जॉन रैटक्लिफ को सीआईए का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है। रैटक्लिफ टेक्सास के पूर्व सांसद और संघीय अभियोजक रहे हैं। वे इससे पहले ट्रंप के कार्यकाल में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का जिम्मा संभाल चुके हैं। इसके अलावा दक्षिण डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को गृह सुरक्षा सचिव (secretary of homeland security) के रूप में सेवा देने के लिए नामित किया गया है।

इन बड़े पदों के लिए नाम की चर्चा जारी

कई अहम पद और हैं, जिसे लेकर कुछ नामों की चर्चा अमेरिकी मीडिया में चल रही है। इसमें ट्रेजरी सेक्रेटरी, कॉमर्स सेक्रेटरी, प्रेस सेक्रेटरी, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (विदेश मंत्री), अटॉर्नी जनरल, एनर्जी सेक्रेटरी जैसे पद शामिल हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में किसे राजदूत बनाया जा जाएगा, ये देखना भी अहम होगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ट्रंप कुछ और महत्वपूर्ण पदों के लिए अपने अन्य सहयोगियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा