Friday, October 10, 2025
Homeविश्वसीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का प्लेन क्रैश! बीच रास्ते में रडार से...

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का प्लेन क्रैश! बीच रास्ते में रडार से बाहर हुआ विमान

दमिश्क: सीरिया में विद्रोही गुटों द्वारा राजधानी दमिश्क पर कब्जे के दावों के बीच, राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, उनके गंतव्य और वर्तमान स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सूत्रों के अनुसार, बशर अल-असद एक सीरियाई विमान से देश से रवाना हुए हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरे के मुताबिक, बशर अल-असद जिस प्लेन में सवार होकर देश छोड़ कर जा रहे थे, वह कथित तौर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है या फिर उनके विमान को मार गिराया गया है। विमान ने दमिश्क हवाई अड्डे से उसी समय उड़ान भरी जब राजधानी में विद्रोहियों की घुसपैठ की खबर सामने आई थी।

ओपन-सोर्स ऑनलाइन ट्रैकर फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, सीरियाई एयर की फ्लाइट इल्यूशिन आईएल-76टी ने उड़ान भरने के बाद पहले सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर रुख किया, जो राष्ट्रपति बशर अल-असद के अलावाइट संप्रदाय का गढ़ माना जाता है।

इसके बाद विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और विपरीत दिशा में उड़ान भरने लगा। दावा है कि होम्स शहर के पास रडार से गायब होने से पहले यह कई मिनट तक विपरीत दिशा में उड़ता रहा।

सीरियाई राष्ट्रपति के विमान गायब होने पर उठ रहे हैं सवाल

उड़ान डेटा के अनुसार, रडार से गायब होने से पहले विमान ने कुछ ही मिनटों में 3,650 मीटर से 1,070 मीटर तक तेजी से नीचे की ओर उड़ान भरी। इस अचानक गिरावट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से गुजरते समय विमान को निशाना बनाया गया, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान के गायब होने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उड़ान के दौरान रूट में अचानक बदलाव और सिग्नल टूटने के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो विमान को मार गिराया गया होगा या फिर उसमें यांत्रिक विफलता हुई होगी।

फ्लाइटराडार24 के अनुसार, विमान के पुराने ट्रांसपोंडर और क्षेत्र में जीपीएस जाम होने के कारण डेटा में विसंगतियां हो सकती हैं।

विमान में कौन-कौन सवार थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स को सीरियाई सूत्रों ने बताया है कि “बहुत अधिक संभावना” है कि विमान में राष्ट्रपति असद सवार थे और इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई होगी।

बशर अल-असद प्लेन में सवार हो कर जा रहे थे रूसी एयरबेस-दावा

मिस्र के पत्रकार खालिद महमूद ने भी कहा है कि विमान अचानक ऊंचाई से नीचे गिरा, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उसे “टारगेट” किया गया हो सकता है।

इसके साथ ही यह दावा भी किया जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर रूस के लताकिया एयरबेस की ओर जा रहे थे। यह एयरबेस रूस के नियंत्रण में है और सीरिया के उन इलाकों में से एक है, जहां विद्रोहियों का कभी कब्जा नहीं रहा। इसे असद के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है।

रविवार को राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद सीरिया की सरकार के कथित पतन की खबरें सामने आई हैं। राष्ट्रपति असद परिवार का पिछले पांच दशकों से सीरिया पर शासन था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा