Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली को भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, कहीं हीट वेव तो...

दिल्ली को भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, कहीं हीट वेव तो कहीं धूल भरी आंधी; IMD का अलर्ट

नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने देश भर में मौसम की स्थिति को लेकर ताजा अपडेट साझा किया है। उनके अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले कुछ समय से चल रही गर्मी की लहर अब कम होने के आसार नहीं हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का कोई खास प्रभाव नहीं दिखेगा।

डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी गर्मी की लहर का अनुमान है। राजस्थान के गंगानगर जैसे क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मध्य भारत में भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्य प्रदेश में एक-दो दिन बाद गर्मी की लहर शुरू हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है, जहां हीट वेव के साथ-साथ गर्म रातों (वर्म नाइट) का भी अलर्ट है।

भारत में मौसम का बदलता मिजाज

दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इन राज्यों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो सकती है, जिससे भारी बारिश के साथ-साथ अन्य मौसमी प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक भारी से भारी बारिश का अनुमान है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में लगातार बारिश जारी रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर में हाल ही में धूल भरी आंधी और धुंध की स्थिति देखी गई। डॉ. कुमार ने बताया कि यह स्थिति दबाव ढाल (प्रेशर ग्रेडियंट) में अंतर के कारण उत्पन्न हुई है। राजस्थान में उच्च तापमान के कारण दबाव कम हो रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में दबाव बढ़ रहा है। इस दबाव अंतर के कारण धूल भरी हवाएं दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी राजस्थान में आज भी धूल भरी आंधी की संभावना है, जबकि पंजाब और हरियाणा में इसका असर कम हो सकता है।

भारी बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट

मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश और थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, यह गतिविधियां ज्यादा व्यापक नहीं होंगी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। गर्मी की लहर से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, भारी बारिश वाले क्षेत्रों में बाढ़ और तेज हवाओं से बचाव के लिए तैयारियां करने को कहा गया है। मौसम का यह बदलता मिजाज अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रूपों में प्रभाव डालेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा