Homeभारतदिल्लीवालों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अगले पांच दिन कैसा...

दिल्लीवालों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम? IMD अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोग एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मी के लिए तैयार रहें। दिल्ली में गर्मी अब तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जून तक मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है। कुछ इलाकों में पारा 40 डिग्री को भी पार कर सकता है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है, जो 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा। 6 और 7 जून को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हालांकि, इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और गर्मी और तेज हो जाएगी।

अगले पांच दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

8 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। इन दिनों में नमी का स्तर भी तेजी से बढ़ेगा। 6 जून को सुबह और शाम की ह्यूमिडिटी क्रमशः 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं, 11 जून को यह बढ़कर 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जिससे गर्मी के साथ-साथ उमस भी परेशान करेगी।

मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी तो जारी नहीं की है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते तापमान और बढ़ती नमी के कारण हीट वेव (लू) की स्थिति बन सकती है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों ने क्या दी सलाह 

विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि लोग दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और अधिक से अधिक पानी पिएं। गर्मी से बचाव के लिए छाते, टोपी और सनस्क्रीन का उपयोग भी जरूरी है। एनसीआर में आने वाले सप्ताह में भीषण गर्मी और उमस से लोगों को सावधान रहना होगा। तापमान 42 डिग्री पार करना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र हीटवेव के मुहाने पर खड़ा है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version