Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली में 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई, इन इलाकों में सबसे बुरी है...

दिल्ली में ‘खराब’ श्रेणी में एक्यूआई, इन इलाकों में सबसे बुरी है स्थिति

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ रही और सुबह छह बजे एक्यूआई 319 दर्ज किया गया।

शहर में जहरीली धुंध छाई हुई है, जो ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत नियमों में बदलाव के कारण और भी खराब हो गई है। अधिकारियों के चरण एक, दो, तीन और चार को कई बार वापस लेने और लागू करने के कारण दिल्लीवासियों मे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार सुबह 6 बजे तक, शहर के विभिन्न हिस्सों में सीपीसीबी द्वारा रिपोर्ट किए गए एक्यूआई स्तर की बात करें तो ओखला फेज 2-320, अलीपुर -300, रोहिणी -332, आईटीओ -318, अशोक विहार -322, शादीपुर -257, मुंडका -343, वजीरपुर -338, जहांगीरपुरी -318, नरेला -305, आर.के. पुरम -314, पूसा डीपीसीसी -316 दर्ज किया गया।

आनंद विहार में सबसे अधिक 345 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि डीटीयू में सबसे कम 233 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली में तापमान में वृद्धि, पर बादल छाए रहेंगे

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जबकि पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत भी देखी गई। इसके कारण शीतलहर का बढ़ना दर्ज किया गया।

इससे पहले शुक्रवार को केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया।

यह कदम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जीआरएपी 4 को वापस लेने के एक दिन बाद उठाया गया है।

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि जीआरएपी पर उसकी उप-समिति ने शुक्रवार को अपनी बैठक आयोजित की और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ आईएमडी/आईआईटीएम पूर्वानुमानों की समीक्षा की।

सीएक्यूएम ने बयान में कहा, “आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा दिए गए वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और तेज हवा की गति के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी के सबसे कम स्तर पर रहने की संभावना है।”

अधिकारियों ने नागरिकों से बाहरी गतिविधियों को सीमित करने और जहां भी संभव हो प्रदूषण नियंत्रण उपायों को अपनाने की अपील की है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा