Friday, October 10, 2025
Homeभारतअरविंद केजरीवाल के हारते ही सचिवालय सील, आला अधिकारियों को तुरंत पहुंचने...

अरविंद केजरीवाल के हारते ही सचिवालय सील, आला अधिकारियों को तुरंत पहुंचने के आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं। इन सब के बीच, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की ओर से एक बड़ा आदेश जारी किया किया गया है। आला अधिकारियों को तत्काल दिल्ली सचिवालय पहुंचकर सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) द्वारा जारी न‍िर्देश में कहा गया है कि किसी भी दस्तावेज़, कंप्यूटर हार्डवेयर या अन्य सरकारी सामग्री को बिना अनुमति के दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर नहीं ले जाया जाए। यह निर्देश सभी संबंधित शाखाओं और विभागों के अधिकारियों को जारी किया गया है, ताकि सचिवालय के तहत रिकॉर्ड, फाइल, दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक फाइल्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह न‍िर्देश दिल्ली सचिवालय के साथ-साथ मंत्रियों के सचिवालय कार्यालयों और कैंप कार्यालयों पर भी लागू होगा। इन कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों को भी इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस न‍िर्देश को सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के साथ जारी किया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सरकारी रिकॉर्ड और डेटा की सुरक्षा में कोई कमी न हो।

दिल्ली चुनाव में बीजेपी को बहुमत 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा 48 सीटों पर लीड कर रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल 3,186 वोटों से चुनाव हार गए। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।

वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने इस सीट से 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
इसके अलावा, कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है, यहां रमेश बिधूड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है। कोंडली विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है। कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है। ‘आप’ उम्मीदवार सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से हार का मुंह देखना पड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा