Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली में आज से इन 62 लाख गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल...

दिल्ली में आज से इन 62 लाख गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंगलवार से एक महत्वपूर्ण यातायात नियम लागू कर दिया गया है। राजधानी में 10 साल से अधिक पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। 

इसके साथ ही यदि कोई ऐसी गाड़ी ईंधन भरवाने की कोशिश करती है तो उसे जब्त किया जा सकता है। परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए खास रणनीति बनाई है। 

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर क्यों हो रहा एक्शन?

नवंबर 2024 में जारी सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के एक विश्लेषण के अनुसार, दिल्ली में वाहन प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सभी स्थानीय उत्सर्जन स्रोतों से होने वाले प्रदूषण का आधे से अधिक (51 प्रतिशत) हिस्सा वाहनों से आता है।

इसे ध्यान में रखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सांविधिक निर्देश संख्या 89 जारी किया, जिसमें एनसीआर में सभी प्रकार के (माल वाहक, वाणिज्यिक, विंटेज, दोपहिया वाहन) पुराने वाहनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की बात कही गई।

बहरहाल, ताजा कदम से अकेले दिल्ली में लगभग 62 लाख वाहन (61,14,728) प्रभावित होंगे। हरियाणा में 27.5 लाख पुराने वाहन (मार्च 2025 तक), उत्तर प्रदेश में 12.69 लाख और राजस्थान में 6.2 लाख पुराने वाहन हैं।

पेट्रोल पंपों पर नोटिस लगाए गए

मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें आईं, जहां आम जनता के लिए पेट्रोल पंपों पर नोटिस लगाए गए हैं। मेहरौली-बदरपुर रोड स्थित लाल कुआं के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर सुबह से ही वाहन चालक पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें रात 12 बजे के बाद प्रशासन की ओर से निर्देश प्राप्त हो गए थे कि तय समय सीमा से पुरानी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाए।

उन्होंने कहा, “अब हम गाड़ियों की स्थिति और रजिस्ट्रेशन साल देखकर ही ईंधन भर रहे हैं। यदि कोई जबरदस्ती करता है तो उसके लिए हमें पुलिस की मदद लेने के लिए नंबर दिए गए हैं।”

सुबह 6 बजे से पुलिस की पेट्रोल पंप पर ड्यूटी

इसी तरह चिराग दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट और ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात दिखी, जो 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कड़ी निगरानी रख रही है।

ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने कहा, “दिल्ली सरकार के इस फैसले का सख्ती से पेट्रोल पंप पर पालन करवा रहे हैं। सुबह 6 बजे से ही ड्यूटी लगा दी गई है। लोकल थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हमारी मदद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “तमाम पेट्रोल पंप पर कैमरे और हूटर लगा दिए गए हैं। अगर कोई तयशुदा पैमाने पर खरी न उतरती गाड़ी आती है तो कैमरा उसको डिटेक्ट कर लेता है, जिसके बाद ऑटोमेटिक हूटर बजने लग जाता है।”

(IANS इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा