Homeभारतअप्रैल में ही जून जैसे हालात, दिल्ली-NCR में पारा 40 के पार;...

अप्रैल में ही जून जैसे हालात, दिल्ली-NCR में पारा 40 के पार; जानें कब मिलेगी राहत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी कर दी है। अप्रैल के महीने में ही इस बार जून जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दिल्ली से सटे लगभग 15 जिलों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में मंगलवार से भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। दिल्ली में मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन के बीच दिल्ली में हीट वेव की स्थिति रहेगी। साथ ही तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं।

येलो अलर्ट का असर 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, येलो अलर्ट का असर बुधवार को भी दिखेगा। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में मौसम का पहला हीटवेव दर्ज किया गया, जिसमें तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, लेकिन गुरुवार से मौसम में बदलाव हो सकता है और तापमान में गिरावट हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, रिज और आयानगर सहित दिल्ली के अन्य निगरानी स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पालम और लोधी रोड पर तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

इस दिन मिलेगी राहत

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 11, 12 और 13 अप्रैल को 37 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। खासकर पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं मैदानी इलाकों में भी तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से अगले दो-तीन दिन इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

इन इलाकों में भी तेज हवाएं चलेंगी

दिल्ली-यूपी की तरफ लौट रहे बादल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 9 से 11 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इन इलाकों में भी तेज हवाएं चलेंगी, जो कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी। दक्षिण भारत में भी दिखेगा असर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। तेलंगाना में कुछ जगहों पर खासकर शाम के वक्त तेज बारिश हो सकती है। वहीं, केरल में लगातार हल्की बारिश जारी रह सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version