Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली-एनसीआरः गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआरः गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआरः रविवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी एनसीएस के मुताबिक, भूकंप 10 मीटर की गहराई पर था। 

भूकंप में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। हालांकि दि्ल्ली एनसीआर में लगातार भूकंप के झटकों से लोग चिंतित है। 

इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली में 4.0 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। सोमवार को आया भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर था, जिस वजह से तेज आवाजें आ रहीं थी और लोग इसे लेकर चिंतित थे। 

भूकंप सुबह के समय आया था जब अधिकतर लोग सो रहे होते हैं। लेकिन इसकी आवाज और झटकों से लोग जागकर सड़कों पर आ गए थे। 

सुबह के समय आया भूकंप

यह भूकंप सुबह करीब साढ़े पांच बजे आया था। इसका केंद्र दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में धौलाकुंआ के पास था। इसकी गहराई कम होने की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर में इसकी तेज आहट महसूस हुई थी। 

इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों ने शांत और सुरक्षा सावधानियों को बरतने की अपील की थी। पीएम मोदी ने कहा था “दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का आग्रह करता हूं।”

गौरतलब है कि दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र-4 में आता है। यह देश की दूसरी सबसे ऊंची श्रेणी में आता है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

चूंकि दिल्ली हिमालय की श्रेणियों के ज्यादा करीब स्थित है, इस वजह से यहां भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं। हिमालय के टकराव क्षेत्र से इसकी दूरी 250 किमी है। इसलिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा