Friday, October 10, 2025
Homeभारतडूब जाओ उसी में; सिंधू जल संधि पर बिलावल भुट्टो की धमकी...

डूब जाओ उसी में; सिंधू जल संधि पर बिलावल भुट्टो की धमकी पर बोले दिल्ली के मंत्री

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने सिंधू जल संधि को स्थगित कर पाकिस्तान को करारा झटका दिया। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने धमकी भी दे दी कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। अब इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान सामने आया है। उनसे जब बिलावल भुट्टो की धमकी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, डूब जाओ उसमें। उन्होंने कहा, खून बहाने की उनकी औकात नहीं है।

मनजिंदर सिंह सिरसा का पलटवार

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, वह पानी के लिए रो रहे हैं और खून बहाने की बाते कर रहे हैं। इनको शर्म आनी चाहिए कि पानी के लिए रो रहे हैं और खून बहाने की बाते कर रहे हैं। ‘द न्यूज’ की खबर में बिलावल भुट्टो के हवाले से कहा गया था कि, सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून। बिलावल ने यह बात शुक्रवार को अपने गृह प्रांत सिंध के सुक्कुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कही।

पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की धमकी

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने आक्रामक और भड़काऊ बयान देकर स्थिति को और गंभीर बना दिया। जरदारी ने सिंधु जल संधि विवाद पर भड़काऊ टिप्पणी करते हुए कहा कि नदी में खून बहेगा।

एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को सीधे तौर पर धमकी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी। या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा।’ इस बयान को भारत के खिलाफ खुले तौर पर हिंसा उकसाने वाला माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब पहलगाम हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से में डुबो दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा