Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली सरकार 8 मार्च को महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना...

दिल्ली सरकार 8 मार्च को महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना लागू करेगी? भाजपा ने क्या कहा

नई दिल्लीः दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने की बहुप्रतीक्षित योजना का ऐलान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

 दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस योजना के जल्द शुरू होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई कहा, “8 मार्च आने दीजिए, सब कुछ साफ हो जाएगा। हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और समावेशी विकास सुनिश्चित करेगी।”

भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल थी योजना

यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल थी। आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला सम्मान योजना के जवाब में भाजपा ने इस योजना को अपने वादों में शामिल किया था।

आप ने सरकार बनने पर महिलाओं को 2,100 रुपये देने की बात कही थी। हालांकि, चुनाव में हार के बाद AAP की योजना लागू नहीं हो सकी और 20 फरवरी को भाजपा की रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

सूत्रों के मुताबिक, महिला समृद्धि योजना के नाम से इस योजना का औपचारिक ऐलान 8 मार्च को किया जा सकता है। योजना के शुभारंभ के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने की संभावना है, जहां करीब 5,000 महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।

AAP और भाजपा आमने-सामने

योजना के कार्यान्वयन में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लगातार राजनीतिक तकरार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी लगातार मांग कर रही हैं कि सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में की गई घोषणा को जल्द लागू करे। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली की महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया है।

वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आप की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार अपनी योजनाओं को तय समय पर लागू करेगी। विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा, “हमने जो वादा किया है, वह जरूर पूरा करेंगे। आतिशी जी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा