Saturday, October 11, 2025
Homeभारतदिल्ली को मिल सकती है महिला मुख्यमंत्री, इन्हें मिल सकता है मौका!

दिल्ली को मिल सकती है महिला मुख्यमंत्री, इन्हें मिल सकता है मौका!

दिल्ली चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद से राजधानी में मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा जोरों पर है। इस बीच खबर है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी विधायकों में से ही होगा। साथ ही बताया जा रहा है कि बीजेपी किसी महिला विधायक को भी सीएम बना सकती है। इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी डिप्टी सीएम भी बना सकती है। दरअसल, बीते कुछ राज्यों के चुनाव में बीजेपी खेमे में डिप्टी सीएम का कॉन्सेप्ट देखा गया है। साथ ही कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों को भी शामिल किया जाएगा।

27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी 

बता दें कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी को एक दशक बाद सत्ता से बाहर किया है। ऐसे में अब सबका ध्यान इस बात पर है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, क्योंकि बीजेपी ने सीएम पद का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि इस बार के दिल्ली चुनाव में सिर्फ पांच महिलाएं ही जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। इसमें चार बीजेपी की नेता और एक आतिशी आप की नेता हैं। शालीमार बाग विधानसभा सीट पर भाजपा की रेखा गुप्ता ने जीत हासिल की। उन्होंने आप उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराया है।

वहीं वजीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा ने आप के नीरज गुप्ता को शिकस्त दी हैं। नजफगढ़ सीट से भाजपा नेता नीलम पहलवान ने जीत हासिल की हैं। नीलम ने आप उम्मीदवार तरुण कुमार को 29009 मतों के अंतर से हराया है। वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट भी भाजपा के खाते में गई। यहां भाजपा नेता शिखा राय ने आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को चौकाया है। उन्होंने 3188 मतों के अंतर से दिल्ली के पूर्व मंत्री को हराया। इस तरह बीजेपी की चार महिला नेता सदन में पहुंची हैं। 

प्रवेश वर्मा के नाम की भी चर्चा 

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में नाम तो प्रवेश वर्मा से लेकर कपिल मिश्रा और सतीश उपाध्याय से लेकर मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा शामिल हैं। हालांकि, दिल्ली का मुख्यमंत्री इन नामों के अलावा भी कोई हो सकता है, क्योंकि जब से बीजेपी के आलाकमान का मतलब पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हुआ है, तब से बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम पर हमेशा ही चौंकाती आई है।

वो बात चाहे महाराष्ट्र की हो या फिर हरियाणा की, वो बात चाहे राजस्थान की हो या फिर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से लेकर ओडिशा तक की, बीजेपी में मुख्यमंत्री का नाम हमेशा चौंकाने वाला रहा है और वही नाम रहा है, जो मीडिया की सुर्खियों से दूर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा