Homeभारतदिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को 'Z' नहीं, अब इस श्रेणी में...

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को ‘Z’ नहीं, अब इस श्रेणी में मिलेगी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश

नई दिल्लीः दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की सुरक्षा श्रेणी जेड (Z) कैटेगरी से घटाकर वाई (Y) श्रेणी में कर दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। 

गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में निर्देश दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई द्वारा आतिशी की सुरक्षा कवर स्थिति पर मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगे जाने के बाद आया है। बल ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा कवर पर भी इसी तरह का मार्गदर्शन मांगा था। 

केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई समीक्षा

हिंदुस्तान टाइम्स ने एक अधिकारी से हवाले से लिखा है कि आतिशी को खतरे की आशंका की समीक्षा केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई थी। एजेंसियां इस निष्कर्ष पर पहुंची कि कोई नया या महत्वपूर्ण खतरा नहीं है जिसके लिए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा जारी रखी जाए। 

अधिकारी ने आगे बताया कि “हालांकि मंत्रालय ने शुरू में केजरीवाल और आतिशी दोनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी बदलाव न करने की सलाह दी थी लेकिन बाद में उसने दिल्ली पुलिस को आतिशी की सुरक्षा को घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का निर्देश दिया।”

आतिशी की सुरक्षा घटाए जाने के बाद अब उन्हें 12 पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा दी जाएगी। इसमें दिल्ली पुलिस के दो कमांडो भी शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्हें काफिले के साथ चलने वाली पायलट गाड़ी भी मुहैया कराई जाएगी। 

समय-समय पर किया जाता है खतरे का आकलन

दरअसल, राजनीतिक नेताओं को समय-समय पर केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा खतरे का आकलन किया जाता है। इसके निर्देश भी गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं। इसके बाद ही नेताओं की सुरक्षा घटाई या बढ़ाई जाती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का पद संभाले जाने के बाद आतिशी को जेड श्रेणी का सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया था। 

हालांकि, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को इस साल विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से जीत मिली थी। आतिशी ने भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया था। 

इसी तरह मार्च महीने में भी दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version