Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली चुनावः SC वर्ग के लिए आरक्षित 12 सीटों में से आठ...

दिल्ली चुनावः SC वर्ग के लिए आरक्षित 12 सीटों में से आठ पर आप की जीत, 4 पर भाजपा का कब्जा

नई दिल्लीः भाजपा की दिल्ली में 27 साल बाद वापसी होने जा रही है। भाजपा 48 सीटों के साथ दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं 10 साल से सत्ता पर काबिज रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई।

भाजपा की जीत में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिल्ली में कुल 12 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित थीं, जिनमें करोल बाग, पटेल नगर, बवाना, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, मादीपुर, देवली, त्रिलोकपुरी, अंबेडकर नगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुरी शामिल थे।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 एसी सीटों में से 8 पर आप ने जीत दर्ज की है जबकि 4 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं। इन सीटों पर भाजपा और आप के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली।

भाजपा ने बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर, त्रिलोकपुरी सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी ने करोल बाग, सुल्तानपुर माजरा, पटेल नगर, देवली, अंबेडकर नगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुर सीटें अपने नाम कीं।

सबसे बड़ी जीत देवली सीट पर देखने को मिली, जहां आप के प्रेम चौहान ने 36,680 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। प्रेम चौहान ने एनडीए उम्मीदवार दीपक तनवर को हराया। वहीं, त्रिलोकपुरी सीट पर भाजपा के रवि कांत और आप की अंजना परचा के बीच कड़ा मुकाबला रहा, जिसमें रवि कांत ने सिर्फ 392 वोटों से जीत हासिल की।

इस चुनाव में AAP को कुछ क्षेत्रों में एंटी-इनकंबेंसी का सामना करना पड़ा, जिससे BJP को फायदा हुआ। हालांकि, कुछ सीटों पर आप ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी, खासकर जहां उसका पारंपरिक वोट बैंक मजबूत था।

विधानसभा क्षेत्रविजेता उम्मीदवारपराजित उम्मीदवारवोटों का अंतर
बवानारविंदर इंदराज, बीजेपीजय भगवान, आप27,253
सुल्तानपुर मजरामुकेश कुमार अहलावत, आपकरम सिंह कर्मा, बीजेपी17,126
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान, बीजेपीधरम रक्षक उर्फ राकेश जाटव, आप6,255
करोल बागविशेष रवि, आपदुष्यंत गौतम, बीजेपी7,430
पटेल नगरप्रवेश रत्न, आपराज कुमार आनंद, बीजेपी4,049
मादीपुरकैलाश गंगवाल, बीजेपीराखी बिरला, आप10,899
देवलीप्रेम चौहान, आपदीपक तनवर (एलजेपी राम निवास)36,680
अंबेडकर नगरडॉ. अजय दत्त, आपखुशी राम चुनार, बीजेपी4,230
त्रिलोकपुरीरवि कांत, बीजेपीअंजना परचा, आप392
कोंडलीकुलदीप कुमार (मोनू), आपप्रियंका गौतम, बीजेपी6,293
सीमापुरीवीर सिंह धिंगान, आपकू. रिंकू, बीजेपी10,368
गोकलपुरसुरेंद्र कुमार, आपप्रवीण निमेश, बीजेपी8,082
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा