नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) नाम से अपना संगठन लॉन्च कर दिया है। इस संगठन को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लॉन्च किया। दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद पार्टी में एक नई जान फूंकने की ये एक कोशिश है।
अरविंद केजरीवाल स्टूडेंट विंग के गठन के इस अवसर पर कहा, ‘अन्य पार्टियों द्वारा 75 साल से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की समस्याओं की जड़ है। ‘ इसके साथ ही बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है, राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय तक बिजली कटौती होती है।
भारत माता की जय
आम आदमी पार्टी ने 13 वर्षों में देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इसी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संगठन Association of Students for Alternative Politics (ASAP) का शुभारंभ किया है।
ASAP के साथ जुड़कर छात्र और युवा देश की सक्रिय राजनीति में… pic.twitter.com/3dITF22FyC
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2025
बता दें कि कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के नाम से अपना एक स्टूडेंट विंग शुरू की थी। आप की इस स्टूडेंट विंग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। अब आप अपनी स्टूडेंट विंग में नए नाम के साथ नया जोश भरना चाहती है।