Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वअमेरिकाः चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, दाहिने कान पर...

अमेरिकाः चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, दाहिने कान पर लगी गोली, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही ये बात

वाशिंगटनः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला हुआ है। ट्रंप पर गोली चलाई गई, जिसमें वो घायल हो गए। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। रिपब्लिकन पार्टी औपचारिक रूप से उन्हें व्हाइट हाउस के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए सम्मेलन शुरू करने वाली थी, उससे ठीक एक दिन पहले उन पर हत्या का प्रयास किया गया।

यह घटना शनिवार को पश्चिमी पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली के लगभग सात मिनट बाद हुई। गोली लगने के बाद ट्रंप जमीन पर गिर पड़े। सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें बचाने के लिए ट्रंप को घेर लिया, और फिर उन्हें अंदर ले गए। पूर्व राष्ट्रपति के चेहरे के दाहिने हिस्से से खून बह रहा था। जब उन्हें ले जाया जा रहा था, तो उन्होंने हवा में हाथ उठाया। ट्रंप ने बताया कि उन्हें गोली दाहिने कान के एक हिस्से में लगी। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया।

शूटर को मारी गई गोली

गोली चलाने वाले शूटर को उसी वक्त गोली मार दी गई। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि शूटर रैली स्थल के बाहर एक इमारत में छिपा था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहींः जो बाइडन

राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि उन्होंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की — पहली बार बाइडन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप को “डोनाल्ड” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही उनसे बात करने की कोशिश करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। यह बहुत ही घिनौना है। रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जानी चाहिए थी।”


बाइडन ने इस पर कुछ नहीं कहा कि क्या यह हत्या का प्रयास था। उन्होंने कहा कि वे पूरी जानकारी आने तक इंतजार करेंगे।

सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।” ट्रंप संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उनकी जांच की जा रही है।”

डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

गोली लगने की घटना पर डोनाल्ड ट्रंप ने तत्काल प्रतिक्रिया के लिए सीक्रेट सर्विस और लॉ इन्फोर्समेंट को धन्यवाद दिया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पेंसिल्वेनिया के बटलर में फायरिंग की घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस और लॉ इन्फोर्समेंट को धन्यवाद देता हूं।

रैली में एक व्यक्ति की मौत और घायल व्यक्ति के प्रति संवेदना व्यक्त की

डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा उन्हें रैली में घायल हुए व्यक्ति के परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना जताई। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह विश्वास से परे है कि हमारे देश में ऐसा कृत्य हो सकता है। शूटर की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी गोली

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। मैंने एक तेज आवाज सुनी और फिर गोली चली। मैंने तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी स्किन को चीरती हुई निकल रही है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, फिर मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है।”

मेरे मित्र पर हुए हमले से मैं चिंतितः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक्स पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने लिखा, ” मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूँ। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।”

IANS इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा