DDA Various Post Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 1,732 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर ही तय की गई है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित DDA ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। इसके साथ ही भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी भी दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना आवेदन करने से पहले जरूर पढ़ें।
DDA की इस भर्ती के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनोग्राफर, पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरियट, माली, जूनियर इंजीनियर (सिविल), डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है।
DDA Various Post Recruitment 2025 के लिए क्या है योग्यता?
DDA की इस भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग मांगी गई है। इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और अन्य जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ें।
भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए 769 पद आरक्षित किए गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 452 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 173 पद आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह एससी के लिए 131 और एसटी वर्ग के लिए 207 पद आरक्षित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
क्या है आवेदन शुल्क?
DDA की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर अन्य आनलाइन माध्यमों से जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह भर्ती एक बेहतरीन अवसर है।
यह भी पढ़ें – SSC ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक 6 अक्टूबर से एक्टिवेट होगा।
DDA की इस भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर-जनवरी में प्रस्तावित है। हालांकि, इसके लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले भर्ती का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।