नई दिल्ली: दशहरा और दिवाली से पहले केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा मिल गया है। नए महीने के पहले ही दिन कैबिनेट ने डीए और डीआर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) और रिटायर हो चुके कर्मियों के डीआर (DR Hike) में तीन प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को दशहरा है और इस महीने के अंत में दिवाली का त्योहार है। सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी।
सरकार द्वारा की गई यह बढ़ोतरी उम्मीद के मुताबिक ही है। पिछले कुछ दिनों से इस घोषणा की अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा था कि अक्टूबर में किसी भी समय सरकार इस वृद्धि की घोषणा कर सकती है। महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से यह कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 58 प्रतिशत हो गया है। सरकार के इस फैसले से करीब 49.19 लाख कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। यह वृद्धि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित और स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार की गई है।
इस साल डीए में दूसरी वृद्धि
डीए और डीआर में इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले मार्च में दो प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की गई थी, जिससे डीए मूल वेतन के 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से लागू की गई थी। इस बढ़ोतरी का करीब 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगी को फायदा मिला था। सरकार द्वारा इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता बैसिक सैलरी के 55 प्रतिशत हो गया था।
पिछले साल भी अक्टूबर में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। सरकार की ओर से आम तौर पर हर साल दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बढ़ती महंगाई के प्रभाव से बचाने और इसकी भरपाई के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जाता है।
DA Hike: डीएम में 3% वृद्धि, कितनी बढ़ेगी सैलरी?
डीए अब बेसिक सैलरी का 58 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारियों को भत्ते के तौर पर कितने रुपए मिलेंगे इसे समझते हैं। उदाहरण के तौर पर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 50 हजार रुपए है तो उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में अभी तक 27,500 रुपए मिलते रहे होंगे।
डीए में इस 3% की वर्तमान बढ़ोतरी के बाद यह राशि 29,000 रुपए हो जाएगी। यानी 50 हजार रुपए की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को इस बढ़ोतरी से 1500 रुपये का फायदा होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो 1500 रुपये ज्यादा मिलेंगे। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर की बकाया राशि अक्टूबर की सैलरी के साथ ही दी जाएगी, यानी इस 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले को एक साथ 6000 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
इस बीच आठवें वेतन आयोग पर भी सरगर्मी तेज है। अभी सातवां वेतन आयोग लागू है। हालांकि, सरकार ने साल की शुरुआत में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी थी। माना जा रहा है कि इस पर भी अगले कुछ दिनों में बड़ा अपडेट सामने आएगा। आयोग के गठन की प्रक्रिया जारी है। आठवें वेतन आयोग के लागू होने से न्यूनतम मूल वेतन में अच्छी-खासी वृद्धि होने की उम्मीद है। वैसे इसमें एक से डेढ़ साल का समय लग सकता है।