Homeभारतक्रिकेटर भेजता था अश्लील फोटो... अनाया बांगर का ये खुलासा हैरान कर...

क्रिकेटर भेजता था अश्लील फोटो… अनाया बांगर का ये खुलासा हैरान कर देगा

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने एक खुलासा किया है। उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बताया। पहले अनाया का नाम आर्यन था। वह एक एथलीट हैं और अपने पिता संजय बांगर की तरह क्रिकेट भी खेलती थीं। लेकिन जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद उन्हें क्रिकेट करियर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अनाया आजकल यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ‘टॉक्सिक मर्दानगी’ के बारे में भी बात की। अनाया ने बताया कि कैसे उन्हें अपने असली जेंडर के बारे में पता चला और उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा। आईसीसी के ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला क्रिकेट में भाग लेने से रोकने के फैसले पर उन्होंने निराशा भी जताई। अनाया की जिंदगी आसान नहीं रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में मौजूद ‘टॉक्सिक मर्दानगी’ के बारे में बताया।

 जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है

अनाया से पूछा गया, ‘आपको कब एहसास हुआ कि आपने गलत जेंडर चुन लिया है?’ अनाया ने जवाब दिया, “मुझे यह तब पता चला जब मैं आठ या नौ साल की थी। मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े निकालकर पहनती थी। फिर मैं शीशे में देखती थी और कहती थी, ‘मैं एक लड़की हूं। मैं लड़की बनना चाहती हूं’।’

अनाया ने बताया कि उन्होंने मुशीर खान, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने बारे में सब कुछ छुपाना पड़ता था क्योंकि मेरे पिता एक मशहूर हस्ती हैं। क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और टॉक्सिक मर्दानगी से भरी हुई है।’ जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद साथी क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर अनाया ने कहा, ‘मुझे सपोर्ट भी मिला है और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है।’

कुछ क्रिकेटरों ने मुझे बिना मांगे अपनी नग्न तस्वीरें भेजीं

अनाया ने बताया, ‘कुछ क्रिकेटरों ने मुझे बिना मांगे अपनी नग्न तस्वीरें भेजीं।’ अनाया ने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में भी बताया जो उन्हें गालियां देता था। उन्होंने कहा, ‘वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। फिर वही व्यक्ति मेरे बगल में आकर बैठ जाता था और मेरी तस्वीरें मांगता था। एक और घटना हुई। जब मैं भारत में थी, तो मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा, ‘चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं’।’

बांगर की तरह अनाया भी एक क्रिकेटर हैं। उन्होंने लोकल क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा, बाएं हाथ की बल्लेबाज ने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी खेला है। हालांकि, नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा कि ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version