Homeखेलकूदजापानः अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में शामिल होगा क्रिकेट

जापानः अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में शामिल होगा क्रिकेट

नई दिल्ली: एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने क्रिकेट को 2026 के ऐची-नागोया एशियाई खेलों में बनाए रखा है, जो जापान में 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक आयोजित होंगे। मैच ऐची प्रीफेक्चर में खेले जाएंगे, लेकिन सटीक स्थल का चुनाव अभी भी नहीं हुआ है। 

ओसीए ने कहा, “खेल कार्यक्रम के बारे में नवीनतम फैसला 28 अप्रैल सोमवार को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी बोर्ड की 41वीं बैठक में लिया गया। इसमें क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है।”

एशियाई खेलों में क्रिकेट

यह चौथा मौका होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों में शामिल होगा। पहले दो अवसरों – 2010 के ग्वांगझू और 2014 के इंचियोन में इन खेलों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा नहीं दिया गया था। लेकिन जब क्रिकेट को 2023 के एशियाई खेलों में शामिल किया गया, तो मैचों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया था।

2023 में पुरुषों की श्रेणी में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था, जबकि अफगानिस्तान ने रजत और बांग्लादेश ने कांस्य पदक जीता था। महिलाओं की श्रेणी में भारत और बांग्लादेश ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीते थे, जबकि रजत पदक श्रीलंका के पास गया था। दोनों श्रेणियों में भाग लेने वाले अन्य देशों में पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, मंगोलिया, हांगकांग, जापान, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया की टीम शामिल थी।

टी20 क्रिकेट 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भी छह-टीम प्रतियोगिता के रूप में पुरुषों और महिलाओं दोनों श्रेणियों में शामिल होगा। हालांकि, क्वालिफिकेशन मानदंडों को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version